करंट लगने से दो की मौत

जोधपुर, शहर एवं इसके आस पास करंट लगने से दो युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने कार्रवाई के बाद शव परिजन को सौंप दिए। लूणी पुलिस ने बताया कि इंद्रा कॉलोनी लूणी निवासी कैलाश पुत्र रामाराम सरगरा की तरफ से मर्ग की रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि उसका भाई प्रकाश एक फैक्ट्री में कलर कर रहा था। तब लकड़ी के घोड़े से अनियंत्रित होने पर गिरने से बचने के लिए उसने पास में एक तार को पकड़ लिया। जिससे उसे करंट लग गया। हादसे में घायल होने पर उसे अस्पताल ले जाया गया। मगर उसकी मौत हो गई। बालेसर पुलिस ने बताया कि चिडवाई निवासी सलीम खां पुत्र रहीम खां ने रिपोर्ट दी कि उसके भाई शकूर खां को करंट लगने पर अस्पताल ले जाया गया। बाद में अस्पताल में उसकी मौत हो गई।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews