जोधपुर, शहर के मंडोर पंचकुण्डा स्थित श्रीसुखेश्वर महादेव मंदिर में श्रीमाली ब्राह्मण समाज के युवाओं के नेतृत्व में दो दीवसीय धार्मिक आयोजन किया गया। आयोज़न के तहत प्रथम दिन पंचवक्तं पूजन तथा दूसरे दिन विशेष श्रृंगार के तहत मंदिर को अघोरी रूप जटाओं के रूप मेंं सजाया गया। चिराग दवे ने बताया कि प. दीक्षित दवे द्वारा गणपति पूजन से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। प.गोरेश बोहरा, प.अरूण व्यास, प.कपिल जोशी, प.मनीष ओझा, प.दीपक व्यास, सुनिल दत्त ओझा, के सान्निध्य में पूजन व लघु रूद्राभिषेक किया गया।

सुखेश्वर महादेव मंदिर कार्यक्रम

इसमें चिराग दवे, लोकेश जोशी, जागृत राज जोशी,अभिषेक व्यास ने मंत्रोच्चार किया, राहुल ओझा ने बताया की मंदिर परिसर को पेड़ की जटाओं से सजाया गया, शाम को 108 दीपक की महाआरती कर श्रद्धालुओं में प्रसादी वितरण की गई। इस अवसर पर दंडीस्वामी जोगेंद्राश्रम महारज, वार्ड नंबर 20 की पार्षद सुष्मिता ओझा, अनिल दवे, भानू ओझा, प्रणीत ओझा, लुभाशुं बोहरा, राकेश दवे, धनंजय दवे, कपिल ओझा सहित काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।

ये भी पढें – शिक्षक दिवस पर हुए विभिन्न आयोजन

दूरदृष्टिन्यूज़ की।एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews