Doordrishti News Logo

दो दिवसीय मेगा जाॅब फेयर मंगलवार से

  • 23 हजार से अधिक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
  • निजी क्षेत्र की 60 से अधिक नामी कंपनियां 15 हजार से अधिक नौकरियों के अवसर उपलब्ध कराएगी
  • आयुक्त ने आयोजन स्थल पहुंचकर लिया तैयारियों का जायजा

जोधपुर,कौशल,नियोजन व उद्यमिता विभाग की ओर से बेरोजगार युवक- युवतियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए रेजीडेंसी रोड स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज ग्राउंड में दो दिवसीय मेगा जाॅब फेयर मंगलवार से आयोजित किया जाएगा। यहां निजी क्षेत्र की 60 से अधिक नामी कंपनियां 15 हजार से अधिक नौकरियों के अवसर उपलब्ध कराएगी। कौशल,नियोजन एवं उद्यमिता विभाग की आयुक्त रेणु जयपाल ने बताया कि सुबह 9 बजे से सायं 4 बजे तक होने वाला यह दो दिवसीय फेयर बेरोजगार शिक्षित युवाओं के लिए रोजगार प्राप्ति का सुनहरा अवसर साबित होगा। उन्होंने बताया कि फेयर में देशभर से निजी क्षेत्र की 60 से अधिक नामी कंपनियां आएंगी, जो प्लेसमेंट के माध्यम से 15 हजार से अधिक युवाओं को जाॅब देगी।

ये भी पढ़ें- घुमाने के बहाने साली को अपने साथ ले गया जीजा

उन्होंने बताया कि विभिन्न सेक्टर की कंपनियां आठवीं पास से लेकर, आईटीआई,स्नातक,एमबीए,बीटेक इत्यादि योग्यताधारी युवाओं का रोजगार के लिए चयन करेगी। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन पंजीकृत युवाओं को मौके पर कोई दस्तावेज लेकर आने की आवश्यकता नहीं है। फेयर में कंपनियों की ओर से अलग- अलग काउंटर लगाए जाएंगे,जहां बेरोजगारों का प्लेसमेंट होगा। इस दौरान युवाओं को केरियर गाइडेंस और उनके फायदे के लिए चल रही सरकारी योजनाओं की भी जानकारी दी जाएगी।

उन्होंने बताया कि फेयर के प्रति युवाओं ने बहुत अच्छा उत्साह दिखाया है। सोमवार सायं तक 23 हजार से ज्यादा युवक-युवतियों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा लिया है, जिन्हें इंटरव्यू के लिए टाइम स्लॉट और कंपनी के संबंध में एसएमएस के माध्यम से जानकारी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि एसएमएस मिलने वाले आशार्थी उपलब्ध कराए गए टाइम स्लॉट के अनुसार फेयर में पहुंचे,ताकि उन्हें अनावश्यक परेशान नहीं होना पड़े।

ये भी पढ़ें- डीएसटी व सूरसागर पुलिस ने अवैध हथियारों के साथ कैफे संचालक और अन्य को पकड़ा

क्यूआर कोड स्कैन करके कर सकते हैं आवेदन

आयुक्त ने बताया कि जाॅब फेयर में आवेदन करने के लिए क्यूआर कोड जारी किया गया है, जिसे स्कैन कर प्लेसमेंट के लिए आवेदन कर सकते हैं। आशार्थी अपनी योग्यता के साथ स्किल कोर्स,कार्य अनुभव एवं अन्य बेसिक जानकारी भरकर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। उन्हें किस क्षेत्र में रोजगार चाहिए,यह विकल्प भी भरना होगा। इसके बाद फेयर में कंपनियों की ओर से अलग-अलग काउंटर लगाए जाएंगे,जहां बेरोजगारों का प्लेसमेंट होगा।

आयुक्त ने आयोजन स्थल पहुंचकर लिया तैयारियों का जायजा

आयुक्त रेणु जयपाल ने सोमवार को पुनः आयोजन स्थल पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया और अधिकारियों को जॉब फेयर के सफल आयोजन के लिए जरूरी दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि रोजगार की तलाश में पहुंचने वाले युवाओं को किसी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिए। फेयर के सफल एवं सार्थक आयोजन के लिए सभी व्यवस्थाएं बेहतर तरीके से समय पर पूरी करें। उन्होंने इस दौरान युवाओं को करियर गाइडेंस और उनके फायदे के लिए चल रही सरकारी योजनाओं की जानकारी देने की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। रोजगार सेवा के निदेशक धर्मपाल मीणा ने बताया कि मेगा जॉब फेयर में जिन कार्मिकों की ड्यूटी लगी है उन्हें अधिकारियों द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। कार्मिकों को दी गई ड्यूटी के अनुसार मॉक ड्रिल भी करवाई गई। इस दौरान उप क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय के उपनिदेशक श्री आनंद सुथार भी मौजूद थे।

ये भी पढ़ें- देर रात कल्पतरू शॉपिंग सेंटर के पास भिड़े युवक,थाने में कान पकड़ मंगवाई माफी

अब तक 25 हजार से अधिक युवक-युवतियों को मिला रोजगार का अवसर

कोरोना काल में ऑनलाइन रोजगार मेलों के बाद पहली बार जयपुर में 14 एवं 15 नवम्बर को मेगा जाॅब फेयर का भव्य आयोजन किया गया था। उसके बाद बीकानेर,उदयपुर,अजमेर, भरतपुर,बांसवाड़ा एवं सवाई माधोपुर में मेगा जाॅब फेयर का सफल आयोजन किया जा चुका है। इनमें 25 हजार से अधिक युवक-युवतियों को निजी क्षेत्र की नामी कंपनियों में रोजगार हासिल करने का अवसर मिला है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts:

विचाराधीन बंदी ने लगाया कैदियों पर मारपीट का आरोप

December 2, 2025

शास्त्रीय गायक पं.मुकुंद क्षीरसागर का होगा सम्मान

December 2, 2025

कुड़ी थाने पर गिरी कोर्ट की गाज एसएचओ सस्पेंड थाना स्टाफ लाइन हाजिर

December 2, 2025

परिजनों का प्रदर्शन एमजीएच मोर्चरी के बाहर रोका रास्ता

December 2, 2025

मरुधर एक्सप्रेस 11 दिन और परिवर्तित समय से चलेगी

December 2, 2025

अंतर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में डॉ.सैनी ने दिया व्याख्यान

December 2, 2025

आईआईटी में 5 दिवसीय मेनेजमेंट लीडरशिप डेवलपमेंट प्रोग्राम शुरू

December 2, 2025

पेट्रोलियम विभाग के विद्यार्थियों ने किया पचपदरा रिफायनरी का औद्योगिक भ्रमण

December 2, 2025

शातिर वाहन चोर गिरफ्तार चोरी की दो स्कूटी बरामद

December 2, 2025

You missed