seized-42-gas-cylinders-including-expired-cylinders

अवधिपार सिलेण्डरों सहित 42 गैस सिलेण्डर जब्त

जोधपुर,जिला रसद अधिकारी (द्वितीय) जोधपुर एवं प्रवर्तन अधिकारी शिवानी अस्थाना व प्रवर्तन निरीक्षक पारस मल मेगवाल द्वारा बुधवार को न्यू भवानी एन्टरप्राईजेज, गो गैस एजेन्सी,बिलाड़ा का औचक निरीक्षण किया गया जिसमें गंभीर अनियमितताओं के चलते 42 गैस सिलेण्डरों को जब्त किया गया।

जब्त सिलेण्डरों में से 33 गैस सिलेण्डर भरे हुए व 9 खाली पाये गये। सिलेण्डरों की जांच के दौरान 3 सिलेण्डर (2 भरे,1खाली) अवधिपार (एक्पायर्ड) पाये गये। उक्त सिलेण्डरों को किसी वैद्य दस्तावेजों के अभाव के चलते जब्त किया गया।

ये भी पढ़ें- पेपर गिरोह के आरोपियों को भेजा जेल,पांच हजार का इनामी मुख्य आरोपी नहीं लगा हाथ

जिला रसद अधिकारी द्वितीय ने बताया कि इन सभी सिलेण्डरों में से 3 सिलेण्डर अवधि पार (एक्पायर्ड) के पए गए जो पिछले वर्ष 2022 में ही एक्पायर हो चुके थे तथा यह अवधिपार (एक्पायर्ड) सिलेण्डर संबंधित फर्म द्वारा उपभोक्ताओं को आपूर्ति किये जा रहे थे। इन कारणों के चलते समस्त 42 सिलेण्डरों को जब्त कर आवश्यक वस्तु अधिनियम- 1955 के तहत कार्यवाही करते हुए निकटवर्ती गैस एजेन्सी को सुपुर्द कर दिया गया गया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews