दो कारें आपस में भिड़ी चार घायल
स्कूटी सवार को बचाने के प्रयास में हुआ हादसा

जोधपुर(डीडीन्यूज),दो कारें आपस में भिड़ी चार घायल स्कूटी सवार को बचाने के प्रयास में हुआ हादसा। जोधपुर-जैसलमेर नेशनल हाईवे 125 पर स्कूटी सवार को बचाने के प्रयास में दो कारों की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में चार लोग घायल हो गए,जिन्हें जोधपुर रेफर कर दिया गया है। हादसा बालेसर में 38 मील के निकट बुधवार सुबह हुआ।

हादसे में कुई जोधा निवासी प्रकाश पुत्र चंद्राराम मेघवाल,लीलाधर पुत्र छगनाराम मेघवाल,ओमप्रकाश और एक अन्य व्यक्ति घायल हुए।स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को निजी वाहन से बालेसर सीएचसी पहुंचाया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को एम्बुलेंस 108 से जोधपुर रेफर कर दिया गया।

आपसी विवाद में युवक पर चाकू से हमला

दुर्घटना के बाद दोनों क्षतिग्रस्त वाहन सडक़ पर रुके रहने से यातायात प्रभावित हुआ। हाईवे पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। सूचना मिलते ही बालेसर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों वाहनों को सडक़ से हटवाकर यातायात सुचारु करवाया।