आपसी विवाद में युवक पर चाकू से हमला
जोधपुर(डीडीन्यूज),आपसी विवाद में युवक पर चाकू से हमला।शहर के मधुबन हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र में आपसी विवाद के चलते एक युवक पर कुछ लोगों चाकू से हमला किया। हमले में बचाव करते हुए युवक के बाएं हाथ पर चाकू का वार लगने से वह घायल हो गया। इस बारे में पीडि़त ने कुछ युवकों को नामजद करते हुए रिपोर्ट दी है। भगत की कोठी थाना पुलिस मामले में जांच कर रही है।
खेत में रास्ते को लेकर विवाद युवक पर जानलेवा हमला
भगत की कोठी पुलिस ने बताया कि गुलाब नगर-ए,आरटीओ के पास बीजेएस कॉलोनी निवासी ओमसिंह जाखड़ पुत्र श्रवण चौधरी की तरफ से रिपोर्ट दी गई है। इसमें बताया कि वह मधुबन हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र से निकल रहा था। तब आरव सिंह, लक्की और बंटी नाम के शख्स ने उसका रास्ता रोका कर मारपीट की। इन लोगों ने उस पर चाकू से हमला किया। बचाव करते समय चाकू का वार उसके बाएं हाथ पर लगने से वह जख्मी हो गया। आरोपी पुलिस के हाथ नहीं लगे हैं।