विवाहिता की संदिग्ध मौत के मामले में पति गिरफ्तार
जोधपुर(डीडीन्यूज),विवाहिता की संदिग्ध मौत के मामले में पति गिरफ्तार।जिले के ओसियां उपखण्ड क्षेत्र के एकलखोरी गांव में बीते दिनों संदिग्ध परिस्थितियों में हुई एक विवाहिता की मौत के मामले में पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार किया है। मामले में दहेज हत्या का आरोप लगाया गया था।
ओसियां वृत्ताधिकारी जब्बरसिंह चारण ने बताया कि एकलखोरी निवासी भीखी पत्नी राकेश की गत 17 मई को घर पर अज्ञात कारणों से मौत हो गई। जिस पर विवाहिता भीखी के पिता लादूराम पुत्र पांचा राम विश्नोई ने पति,सास,ससुर सहित के खिलाफ दहेज हत्या मामला दर्ज कराया था। रिपोर्ट में बताया था कि उनकी पुत्री भीखी का गौना (मुकलावा) करीब डेढ़ वर्ष पूर्व हुआ था। उसके पश्चात जंवाई राकेश एवं ससुर शैतानाराम पुत्र मंगलाराम, सास मनोहरी एवं ननद सरिता सभी मिलकर पुत्री को दहेज के लिए शारीरिक एवं मानसिक प्रताडऩा देते रहे।
दो कारें आपस में भिड़ी चार घायल
ससुराल से प्रताडि़त होकर पुत्री पीहर आ गई। करीब दस दिन पश्चात उसके पति एवं मोहनराम घर आए और भीखी को साथ भेजने का कहने पर बेटी को ससुराल भेज दिया। इसके बाद 16 मई की रात को उसकी पत्नी के पास फोन आया कि मां मेरे ससुराल वाले मेरी हत्या रात में कर देंगे। उसके अगले दिन ही उसकी मौत की सूचना आ गई। रिपोर्ट में पिता ने आरोप लगाया कि उसकी पुत्री भीखी की हत्या दामाद राकेश,शैतानाराम,मनोहरी,सरिता सभी ने एकराय होकर गला दबाकर की है। जिस पर पुलिस ने जांच करते हुए पति राकेश को गिरफ्तार किया है।