kisan-sammelan-of-pratap-foundation-concluded

प्रताप फाउंडेशन का किसान सम्मेलन सम्पन्न

प्रताप फाउंडेशन का किसान सम्मेलन सम्पन्न

  • हनुवंत छात्रावास पावटा में हुआ किसान सम्मेलन
  • ग्यारह सूत्रिय मांग पत्र को सर्वसम्मति से राज्य सरकार व केंद्र सरकार को देने व लागु करवाने पर चर्चा

जोधपुर,क्षत्रिय युवक संघ के आनुशांगिक संघटन प्रताप फाउंडेशन के तत्वावधान में विशाल किसान सम्मेलन हनुवंत छात्रावास पावटा के प्रांगण में सम्पन्न हुआ। इस सम्मेलन में अपार जनसमूह ने अपनी सहभागिता के द्वारा कार्यक्रम में अपना सहयोग प्रदान किया।

इस सम्मेलन में सर्वसमाज के नेता मौजूद थे। सम्मेलन में ग्यारह सूत्रिय मांग पत्र को सर्वसम्मति से राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार को देने व लागु करवाने के ज्ञापन सौंपने पर चर्चा की गई।कार्यक्रम के मुख्यवक्ता भगवान सिंह रोलसाहबसर ने बताया कि संस्कार निर्माण व सामाजिक समरसता बनी रहे,विश्व में संस्कृति का नेतृत्व भारत ने किया है। ईश्वर के संदेश को गीता के रुप में हमें मिला,हम सभी किसान सम्मेलन में एक होने की बजाय कह रहे हैं, एक बने लेकिन एक बनने के साथ नेक भी बने,बिना नेक बने हम किसी सकारात्मक परिणाम प्राप्त नहीं कर सकेंगे।

ये भी पढ़ें-कीर्तिनगर गैस सिलेण्डर दुर्घटना पीड़ितों से मिले मुख्यमंत्री, ढ़ाढ़स बंधाया

kisan-sammelan-of-pratap-foundation-concluded

जो ईश्वरीय कार्य शुरू किया जाता है वह अच्छे गुणात्मक परिणाम देता है, बशर्ते कि हम सब निर्लिप्त भाव से इस कार्य को करें तथा इसे हमेशा अपना काम समझ कर धारणा करें। प्रताप फाउंडेशन के संयोजक महावीर सिंह सरवड़ी ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि धरती हमारी माता है और उसे कीटनाशक ज़हर पीला रहे हैं आप सभी आर्गेनिक खाद्य का उपयोग करके प्राकृतिक खेती को बढावा दें। किसानों की विभिन मांगों लेकर केवी सिंह चांदरख ने 11 सूत्रीय मांग पत्र का वाचन किया। चंद्रवीर सिंह देणोक ने बताया कि प्रताप फाउंडेशन द्वारा यह सम्मेलन किसानों को विशुद्ध गैर राजनीतिक मंच प्रदान करने व उनकी मांगों को सरकार तक पहुंचाने के लिए किया गया है।

ये भी पढ़ें-देवी भागवत कथा महोत्सव के तीसरे दिन राम-जानकी महोत्सव

kisan-sammelan-of-pratap-foundation-concluded

विभिन्न समाज के कई प्रतिनिधियों ने किसानों को संबोधित किया, जिसमें दिनेश चारण महासभा, गुमाना राम देवासी, तुलछाराम सिवंर, कालुराम भील,सलीम खां मौलवी, देवीसिंह राजपुरोहित,माना राम गर्ग, कल्ला राम पटेल,बाबुलाल पंवार, बलदेव विश्नोई,नागराज गोस्वामी, खिवराज जांगिड़,खुशालाराम मेघवाल,शशी प्रकाश प्रजापत ने सम्बोधित किया।

सम्मेलन में सेनाचार्य अंचलानंद गिरी, पद्मश्री नारायण सिंह माणकलाव, हनुमान सिंह खांगटा, बाबुसिंह राठौड़, शम्भु सिंह खेतासर पूर्व केबीनेट मंत्री, भैराराम सियोल ओसियां पूर्व विधायक,कमसा मेघवाल पूर्व विधायक,महेंद्र सिंह उम्मेद नगर,बंधन कंवर प्रधान ओसियां,शंकराराम मेघवाल प्रधान सेखाला,हाथीराम देवासी, मोहनलाल सेन,रामनिवास मंडा, छात्रसंघ अध्यक्ष अरविंद सिंह भाटी,केआर डउकिया,घनश्याम ओझा पूर्व महापौर मंचासीन थे। कार्यक्रम में जोधपुर जिले के ओसियां, भोपालगढ़,शेरगढ़,लूणी,फलौदी सहित विभिन्न क्षेत्रों से हजारों की संख्या में किसान शामिल हुए।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Similar Posts