पाक विस्थापि बस्तियों मे तिरंगे लहराए,मिठाई बांटी

जोधपुर,पाक विस्थापि बस्तियों मे तिरंगे लहराए,मिठाई बांटी।देश मे प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा सीएए लागू करने पर पाक विस्थापितों में हर्ष की लहर देखने को मिली। उनके साथ उनकी खुशी साझा करने के लिए भारतीय जनता पार्टी जोधपुर के जिलाध्यक्ष देवेंद्र सालेचा,सूरसागर विधायक देवेंद्र जोशी द्वारा आज पाक विस्थापित हिन्दुओ की बस्तियों में जा कर उन्हें बधाई दे कर उनका मुँह मीठा कराया गया।

यह भी पढ़ें – 1,06,000 करोड़ की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास

जिलाध्यक्ष सालेचा ने पाक विस्थापित हिन्दू परिवारों को बधाई देते हुए कहा कि यह मोदी जी की इच्छाशक्ति का ही परिणाम है कि आप लोगों के लिए अब भारत की नागरिकता पाना बहुत आसान किया गया है,आप पड़ोसी देश में प्रताड़ित व परेशान हो कर यहाँ आये और यहां भी नागरिकता पाने के लिए बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता था। इन सब से छुटकारा सिर्फ एक क्लिक के माध्यम से अब सम्भव हो पायेगा।

इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष सालेचा ने पाक विस्थापितों की सहायता के लिए जोधपुर के सरदारपुरा स्थित भाजपा कार्यालय मे “पाक विस्थापित सहायता केंद्र” स्थापित करने की घोषणा की।
सूरसागर विधायक देवेंद्र जोशी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृह मंत्री अमित शाह का आभार प्रकट करते हुए पाक विस्थापितों की इस संबंध मे हर संभव सहायता करने का आश्वासन देते हुए कहा कि पाक विस्थापित बस्तियों मे 3 से 4 दिन का कैम्प लगा कर ऑनलाइन कागजी कार्यवाही करने हेतु ई-मित्र वालो को बैठाया जाएगा ताकि आप लोगों को कागजी कार्यवाही के लिए इधर उधर भटकना न पड़े।

यह भी पढ़ें – होटल में मिला 640 ग्राम अवैध डोडा पोस्त

भारतीय जनता पार्टी जोधपुर द्वारा गांगणा व काली बेरी स्थित पाक विस्थापितों की बस्ती में मिठाइयाँ वितरित की गईं,जहाँ पर बस्ती वालो ने तिरंगे लहरा कर,ढोल थाली बजा कर व पटाखे फोड़ कर अपनी खुशी जाहिर की।

इस अवसर पर सूरसागर विधायक देवेंद्र जोशी,जिलाध्यक्ष देवेंद्र सालेचा, जिला उपाध्यक्ष संजय चंदीरमानी,पूर्व महामंत्री महेंद्र मेघवाल,संभाग मीडिया प्रभारी जगदीश धानदिया,पार्षद घनश्याम भाटी,नरेंद्र फितानी, फतेहराज मांकड़,पूर्व ललितपारवानी, दिनेश चौधरी,सिन्धु ट्राइबल फ़ोर्स के अध्यक्ष भागचन्द भील सहित पाक विस्थापित हिन्दू परिवार बड़ी संख्या में उपस्थित हुए।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews