chief-minister-will-do-virtual-inauguration-on-march-18

मुख्यमंत्री 18 मार्च को करेंगे वर्चुअल उद्घाटन

मुख्यमंत्री 18 मार्च को करेंगे वर्चुअल उद्घाटन

जोधपुर इंटरनेशनल थिएटर फेस्टिवल

जोधपुर,राजस्थान संगीत नाटक अकादमी द्वारा पहली बार आयोजित किए जा रहे जोधपुर इंटरनेशनल थिएटर फेस्टिवल का वर्चुअल उद्घाटन 18 मार्च को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत करेंगे। अकादमी अध्यक्ष बिनाका जेश ने बताया कि मेडिकल कॉलेज ऑडिटोरियम में 18 से 22 मार्च तक प्रतिदिन सायं 7 बजे आयोजि होने वाले इस समारोह में देश विदेश के 6 नाटक प्रदर्शित किए जाएँगे l जिसमें इला अरुण,अनूप सोनी जैसे अनेक सेलिब्रिटी अभिनय करेंगे।

chief-minister-will-do-virtual-inauguration-on-march-18

ये भी पढ़ें- मादक पदार्थ तस्करी का वांछित दो साल बाद गिरफ्तार

राज्य में आयोजित हो रहे अंतरराष्ट्रीय स्तर के इस नाट्य समारोह की परिकल्पना नाट्यविद व मेला प्राधिकरण के उपाध्यक्ष रमेश बोराणा ने की है। बिनाका ने बताया कि दुबई व उज़बेकिस्तान के अलावा देश के चयनित नाटकों को इसमें आमंत्रित किया गया है। समारोह के निःशुल्क प्रवेश पत्र अकादमी की वेबसाइट से ऑनलाईन प्राप्त किए जा सकते हैं या अकादमी कार्यालय से प्राप्त किए जा सकते है।

इस अवसर पर देश के नामचीन नाट्य विशेषज्ञ रंग मंथन के माध्यम से प्रदेश के कलाकारों के साथ विशद चर्चा करेंगे। बिनाका ने कहा इस आयोजन की सभी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Similar Posts