प्रो डॉ.आशा माथुर को दी श्रद्धांजलि
उत्कृष्टता पुरस्कार वितरित
जोधपुर(डीडीन्यूज),प्रो डॉ.आशा माथुर को दी श्रद्धांजलि।केयरगिवर्स आशा सोसाइटी द्वारा शनिवार को जोधपुर में आयोजित एक गरिमामय समारोह में प्रसिद्ध शिक्षिका एवं चिकित्सक प्रोफेसर डॉ.आशा माथुर को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर चिकित्सा क्षेत्र में उनके द्वारा दिए गए अमूल्य योगदान को स्मरण करते हुए,समाज ने गहरी कृतज्ञता व्यक्त की।
इसे भी पढ़ें – पंचमुखी बालाजी मन्दिर में नवरात्रि पर रामचरित मानस का पाठ
समारोह में प्रमुख रूप से उम्मेद अस्पताल,उसके चिकित्सा अधीक्षक और समस्त कर्मचारी वर्ग के प्रति आभार प्रकट किया गया,जिनके सहयोग से यह आयोजन सफलता पूर्वक संपन्न हो सका। कार्यक्रम में समाज के सदस्य,वरिष्ठ चिकित्सक, मेडिकल कॉलेज के शिक्षक,रेजिडेंट डॉक्टर्स,नर्सिंग स्टाफ एवं अन्य स्वास्थ्यकर्मी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ.रंजना देसाई (पूर्व प्राचार्य, एसएन मेडिकल कॉलेज),डॉ.मोहन मकवाना (चिकित्सा अधीक्षक),डॉ. कल्पना मेहता (प्रमुख,स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग),प्रो.राकेश जोहरा,वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ.जयराम रावतानी, डॉ.विकास भादू तथा डॉ. सुनीत कुमार (चंडीगढ़) की गरिमामयी उपस्थिति रही।
कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण के रूप में “प्रोफेसर डॉ.आशा माथुर उत्कृष्टता पुरस्कार” की घोषणा और वितरण किया गया,जो इस वर्ष डॉ. सम्पूर्णानंद मेडिकल कॉलेज, जोधपुर की प्रथम एमबीबीएस परीक्षा में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा हिमांशी शर्मा को प्रदान किया गया। यह पुरस्कार न केवल शैक्षणिक उत्कृष्टता,बल्कि समर्पण और मानवीय दृष्टिकोण की चिकित्सा सेवा के प्रति प्रतिबद्धता को भी मान्यता देता है।
यह पुरस्कार प्रोफेसर डॉ.आशा माथुर की स्मृति में स्थापित किया गया है,जिन्होंने एक आदर्श शिक्षक, संवेदनशील चिकित्सक एवं प्रेरणास्रोत के रूप में अनेक विद्यार्थियों एवं रोगियों के जीवन को प्रभावित किया। इस पुरस्कार के माध्यम से उनकी विरासत को भावी पीढ़ियों तक पहुँचाने का उद्देश्य है।
इसे भी पढ़िएगा – डॉ आशा माथुर ओरशन सम्मेलन संपन्न
बेंगलुरु में भी आयोजित हुआ “आशा माथुर ओरशन” सम्मेलन बेंगलुरु
सेंट जॉन मेडिकल कॉलेज में शनिवार को “वाल्डेनस्ट्रॉम मैक्रोग्लोब्युलिनेमिया” (WM) के इलाज पर एक महत्वपूर्ण सम्मेलन आयोजित किया गया।
हर न्यूज़ का नोटिफिकेशन पाने के लिए वेबपेज के नीचे Bell🔔 के निशान पर क्लिक करके सब्सक्राइब करें।