सूबेदारगंज स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग कार्य से गाडियां प्रभावित

ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित रहेगा

जोधपुर,सूबेदारगंज स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग कार्य से गाडियां प्रभावित।रेलवे प्रशासन द्वारा उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मण्डल के प्रयागराज- कानपुर स्टेशनो के मध्य सूबेदारगंज स्टेशन को सैटेलाइट स्टेशन के रूप में विकसित एवं यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के कारण नॉन इंटरलॉकिंग ब्लॉक लिया जा रहा है। ब्लॉक के कारण यातायात प्रभावित रहेगा। मंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह के अनुसार रिमाडलिंग कार्य के कारण इन ट्रेनों मार्ग परिवर्तित रहेगा।

यह भी पढ़ें- नव सज्जित टाउनहॉल में अपनी आवाज़ का जादू बिखेरेंगे मशहूर गायक रवींद्र उपाध्याय

1.गाड़ी संख्या 22307, हावडा- बीकानेर जो 8 व 11सितंबर को हावड़ा से प्रस्थान करेगी वह अपने निर्धारित मार्ग प्रयागराज छिवकी, प्रयागराज,कानपुर,टूंडला,बिचपुरी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर- वीरांगना लक्ष्मीबाई-आगरा कैन्ट- बिचपुरी होकर संचालित होगी।

2.गाड़ी संख्या 12307, हावडा- जोधपुर ट्रेन जो 9,10,12.09.23 एवं 13 सितंबर को हावडा से प्रस्थान करेगी, वह अपने निर्धारित मार्ग प्रयागराज छिवकी,प्रयागराज, कानपुर,टूंडला,बिचपुरी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर-वीरांगना-लक्ष्मीबाई-आगरा कैन्ट-बिचपुरी होकर संचालित होगी।

3.गाड़ी संख्या 12308,जोधपुर- हावडा ट्रेन जो 8, एवं 12 सितंबर को जोधपुर से प्रस्थान करेगी वह अपने निर्धारित मार्ग बिचपुरी,टूंडला, कानपुर,प्रयागराज,प्रयागराज छिवकी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया बिचपुरी-आगरा कैंट-वीरांगना लक्ष्मीबाई-मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी होकर संचालित होगी।

4.गाड़ी संख्या 22308,बीकानेर- हावडा ट्रेन जो 9, एवं 13 सितंबर को बीकानेर से प्रस्थान करेगी,वह अपने निर्धारित मार्ग बिचपुरी,टूंडला,कानपुर, प्रयागराज,प्रयागराज छिवकी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया बिचपुरी- आगरा कैंट-वीरांगना लक्ष्मीबाई- मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी होकर संचालित होगी।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन यहां से इंस्टॉल कीजिए http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews