जोधपुर, ज्येष्ठ मास की कृष्ण पक्ष की अमावस्या के दिन दस जून को शनि जयंती का पर्व मनाया जाएगा। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन शनिदेव का जन्म हुआ था। कोरोना गाइड लाइन को ध्यान में रखते हुए शनि मंदिरों में धार्मिक आयोजन होंगे।

प्रतापनगर स्थित हनुमान शनिधाम मंदिर में शनि जयंती महोत्सव गाइड लाइन के अनुसार मनाई जाएगी। पुजारी गोपाल ने बताया कि कार्यक्रम सुबह 9.15 बजे ध्वजारोहण के साथ शुरू होगा। इसके बाद पंडित दामोदर भारद्वाज के सान्निध्य में संकल्प पूजा होगी। दस बजे गंगा जल, गुलाब जल, इत्र व सरसों के तेल द्वारा अभिषेक किया जाएगा। इसके बाद 10.30 बजे सर्वबाधा निवारक हवन शुरू होगा। दोपहर 12 बजे भगवान को भोग लगाया जाएगा।

शाम सात बजे महाआरती के साथ ही एक दिवसीय महोत्सव की पूर्णाहुति होगी। कोरोना गाइड लाइन को देखते हुए समस्त भक्तजन कार्यक्रम का ऑनलाइन दर्शन कर सकेंगे। इस मौके भक्तों के लिए मन्दिर में प्रवेश वर्जित रहेगा। वहीं चमत्कारिक दक्षिण मुख सिगनापुर सिद्ध शनि पीठ शनिधाम शास्त्रीनगर में सोशल डिस्टेंसिगं व कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए शनि जयंती मनाई जाएगी।

महंत हेमंत बोहरा ने बताया कि इस अवसर पर शनिधाम में 11 हजार लीटर तेल से दक्षिणमुखी शनि देव के अभिषेक किया जाएगा और रात आठ बजे भोग लगाकर महाआरती की जाएगी। शाम 7 से रात 8 बजे तक जूम नेटवर्क पर मीटिंग आईडी 408-502-5648 पासवर्ड 222-222 से आनलाइन दर्शन की व्यवस्था रहेगी।

ये भी पढ़े – पुलिस उपायुक्त धर्मेंद्रसिंह यादव को दी विदाई