three-people-died-in-separate-accidents

अलग अलग हादसों में तीन लोगों की मौत

जोधपुर,शहर में हुए अलग-अलग हादसों में घायल हुए तीन लोगों की अस्पताल में उपचार के बीच मौत हो गई। पुलिस ने कार्रवाई के उपरांत शव उनके परिजन को सौंप दिए।
डांगियावास पुलिसने बताया कि मध्यप्रदेश के बरोदियाकलां निवासी शिवचरण यादव की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि 16 मील डांगियावास में जसपाली निवासी 55 साल बगदाराम पुत्र चंद्राराम आवारा पशु से घायल हो गया था। जिस पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। मगर उसकी उपचार के बीच मौत हो गई।

मंडोर पुलिस के अनुसार कास्टी खेड़ापा निवासी पारसगिरी पुत्र डूंगरगिरी ने रिपोर्ट दी कि उसका भाई 32 साल का दिनेश गिरी नौ मील मंडोर में काम करते करंट लगने से घायल हुआ था। जिसकी अस्पताल में उपचार के बीच मौत हो गई। इसी तरह बासनी पुलिस ने बताया कि मूलत: बिहार के पुरनिया का रहने वाला अमित कुमार पुत्र छोटेलाल बिहारी बासनी द्वितीय फेज में एक टैक्सटाइल फैक्ट्री में अडाण से नीचे गिरने पर घायल हो गया। इस पर उसे एम्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया। मगर उसकी उपचार के समय मौत हो गई। इस बारे में उसकी साथ वाले रसेंद्र कुमार की तरफ से बासनी थाने में मर्ग की रिपोर्ट दी गई।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews