railways-cleanliness-fortnight-started-with-oath

शपथ के साथ रेलवे का स्वच्छता पखवाड़ा प्रारंभ

  • रेलवे स्टेशन पर निकाली स्वच्छता रैली
  • वरिष्ठ अधिकारी करेंगे ट्रेनों में स्वच्छता की मॉनिटरिंग

जोधपुर,बेहतर यात्री सुविधा के उद्धेश्य से रेलवे का स्वच्छता पखवाड़ा शुक्रवार से प्रारंभ हुआ। मंडल रेल प्रबंधक गीतिका पांडेय ने रेल कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाकर स्वच्छता पखवाड़ा का उद्घाटन किया और रेल यात्रियों से रेल परिसर और रेलगाड़ियों में स्वच्छता बनाए रखने का आह्वान किया।

स्वच्छ रेल स्वच्छ भारत की थीम पर शुक्रवार से शुरू हुए स्वच्छता पखवाड़े के तहत रेलवे के सभी क्षेत्रों में साफ सफाई पर विशेष निगरानी रखी जाएगी जिसके तहत रेल कर्मचारियों के साथ-साथ रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों को भी इसकी मॉनिटरिंग के लिए तैनात किया गया है जो चयनित 34 ट्रेनों में स्वच्छता संबंधित जांच और रेल यात्रियों को इसके प्रति जागरूक करने का प्रयास करेंगे।

रेलवे स्टेशन पर स्वच्छ स्टेशन स्वच्छ भारत के शपथ दिलाकर स्वच्छता पखवाड़ा का उद्घाटन करने के बाद मंडल रेल प्रबंधक गीतिका पांडेय ने कहा कि मौजूदा परिवेश में भी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी द्वारा कही गई पंक्तियां पूरी तरह से प्रासंगिक हैं कि जहां स्वच्छता होती है वहां ईश्वर का वास होता है इसी मूल मंत्र को ध्यान में रखते हुए रेल कर्मचारियों के साथ- साथ रोजाना सफर करने वाले रेल यात्रियों को भी प्लेटफार्म और ट्रेन के भीतर जिम्मेदारीपूर्वक साफ-सफाई रखने का संकल्प लेना होगा। उन्होंने कहा कि सामूहिक प्रयासों से ही स्वच्छता अभियान को सफल बनाया जा सकता है। उन्होंने कहा हालांकि जोधपुर रेलवे स्टेशन पर बेहतर सफाई व्यवस्था है इसके बावजूद इसे बनाए रखने के लिए रेल यात्रियों का सहयोग भी सर्वोपरि है। इस अवसर पर उन्होंने रेल कर्मचारियों व रेलयात्रियों द्वारा निकाली गई स्वच्छता संकल्प रैली का रेलवे स्टेशन पर हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जिसमें रेलकर्मचारियों, यात्री सहायकों व पर्यावरण मित्रों ने बड़ी संख्या में भाग लेकर रेलयात्रियों को स्टेशन परिसर और ट्रेन में घर जैसी साफ-सफाई रखने का संदेश दिया।

इस अवसर पर रेलवे अधिकारियों ने स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में सफाई कर स्वच्छता पखवाड़े की शुरुआत की। कार्यक्रम में अपर मंडल रेल प्रबंधक मनोज जैन,मनोज गुप्ता, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) मुकेश कुमार मीणा, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक जितेंद्र मीणा,वरिष्ठ मंडल सुरक्षा अधिकारी (आरपीएफ) अनुराग मीणा,वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक अजीत मीणा,वरिष्ठ मंडल यांत्रिक अभियंता (शक्ति और पर्यावरण) रवि मीणा, वरिष्ठ मंडल बिजली अभियंता (कर्षण) प्रवीण चौधरी,स्टेशन डायरेक्टर ललित शर्मा और मंडल कार्मिक अधिकारी डॉ अरविंद मौर्य सहित बड़ी संख्या में रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन रवि मीणा ने किया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews