Doordrishti News Logo

अलग अलग हादसों में तीन की मौत

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),अलग अलग हादसों में तीन की मौत। शहर और इसके आस-पास हुए विभिन्न हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई। संबंधित थाना पुलिस ने शवों को कार्रवाई के उपरांत परिजन के सुपुर्द किया।

लूणी पुलिस ने बताया कि कांकाणी निवासी वागाराम पटेल ने रिपोर्ट दी कि उसके पिता गोकूलराम पटेल अपनी गाड़ी लेकर कांकाणी की सरहद से निकल रहे थे,तब किसी वाहन चालक ने अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में गंभीर रूप से घायल उसके पिता को अस्पताल ले जाया गया,मगर बाद में मृत बता दिया गया। गाड़ी चालक की पहचान की गई है। लूणी पुलिस मामले में अब जांच कर रही है।

दूसरी तरफ बनाड़ पुलिस ने बताया कि मूलत: भोपालगढ़ के सुभाष चौक हाल महादेव नगर बनाड़ निवासी दिलीप पुत्र चतुर्भुज सोनी ने मर्ग में रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि उसके बड़े भाई 34 वर्षीय राधेश्याम को गुजरावास बनाड़ फाटक के पास में करंट लगने पर अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जिसकी बाद में मौत हो गई। घटना 13 अक्टूबर की है।

विश्व एनेस्थीसिया दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

इधर मंडोर पुलिस के अनुसार आंगणवा मंडोर निवासी 58 साल के भंवरलाल पुत्र जोगाराम जाट ने 9 अक्टूबर को फंदा लगाकर खुदकुशी का प्रयास किया था। जिसकी अब मौत हो गई। उसके पुत्र बलदेव ने मर्ग में रिपोर्ट दी है। पुलिस ने शव को कार्रवाई के बाद परिजन के सुुपुर्द किया।

Related posts: