हादसों में तीन की मौत
जोधपुर(डीडीन्यूज),हादसों में तीन की मौत।कमिश्ररेट में अलग अलग थाना क्षेत्रों में हुए हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने शवों को कार्रवाई के बाद उनके परिजन के सुपुर्द किया।
विवेक विहार पुलिस ने बताया कि बाड़मेर जिले के रामसर थानान्तर्गत रेडाणा निवासी सदाम पुत्र अरादीन ने मर्ग में रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि उसका भाई सलीम सालावास रोड पर एक फर्नीचर फैक्ट्री में कार्य करता था। उसे मंगलवार को काम करते समय करंट लग गया और बुरी तरह घायल हो गया। इस पर उसे अस्पताल लाया गया,मगर बाद में उसकी मौत हो गई।
दूसरी तरफ करवड़ थाने में दी रिपोर्ट में ओसियां के गोपासरिया निवासी धनराज पुत्र बंशीलाल प्रजापत ने पुलिस को बताया कि माणकलाव के पास निकल रही रिंग रोड क्षेत्र में रेल पटरिया पार करते समय अचानक आई ट्रेन की चपेट में आने से उसके भाई महेन्द्र की मौत हो गई। करवड़ पुलिस ने शव को कार्रवाई के बाद परिजन के सुुपुर्द किया।
कांस्टेबल सुनील को गार्ड ऑफ ऑनर राजकीय सम्मान से विदाई
लूणी पुलिस ने बताया कि मेघवालों का बास कांकाणी निवासी रमेश पुत्र बुधाराम मेघवाल ने रिपोर्ट दी। इसमें पुलिस को बताया कि कांकाणी- भाखरी रोड पर उसका अपनी बाइक लेकर निकल रहा था। तब एक स्कार्पियो के चालक ने उसे चपेट में ले लिया। हादसे में गंभीर रूप से घायल उसके भाई को अस्पताल लाया गया। मगर बाद में उसकी मौत हो गई।