नाकाबंदी में हिस्ट्रीशीटर ने हैडकांस्टेबल पर स्कार्पियो चढ़ाने का किया प्रयास

  • दो बार गाड़ी को आगे पीछे किया
  • फिर तेजी से गाड़ी को भगा ले गया – गाड़ी में चार लोग थे सवार
  • वीडियो वायरल

जोधपुर(डीडीन्यूज),नाकाबंदी में हिस्ट्रीशीटर ने हैडकांस्टेबल पर स्कार्पियो चढ़ाने का किया प्रयास।शहर के भदवासिया रोड पर पुलिस द्वारा की जा रही संदिग्ध वाहनों की चैकिंग के समय स्कार्पियो चालक ने पुलिस के हैडकांस्टेबल को मारने का प्रयास किया। उसे रुकने का इशारा किए जाने पर दो बार गाड़ी को रोका और फिर आगे पीछे करते हुए गाड़ी को भगाया। हैडकांस्टेबल और साथ वाले सिपाही ने जैसे तैसे खुद बचाया।

स्कार्पियो में चार लोग सवार बताए जाते हैं। जिसमें एक हिस्ट्रीशीटर शामिल है। बाकी अन्य को भी नामजद किया गया है। घटनाक्रम का सीसीटीवी फुटेज और वीडियो आज वायरल हुए हैं।दरअसल माता का थान पुलिस थाने केहैडकांस्टेबल प्रतापराम और साथी सिपाही मंगलवार को भदवासिया रोड पर संदिग्ध वाहनों की चैकिंग में लगे हुए थे।

एक सफेद रंग की स्कार्पियो को संदिग्ध मानकर उसे रुकने का इशारा किया गया। उसके चालक ने गाड़ी को अचानक से हैडकांस्टेबल के समीप लाकर रोका और फिर दो तीन मीटर तक गाड़ी को लेकर चला गया। वहां रुकते देखते हैडकांस्टेबल प्रतापराम और साथी पीछे गए तब चालक ने फिर से गाड़ी को बैक किया। इस पर प्रतापराम ने खुद को बचाया। इसके बाद फिर से गाड़ी को आगे तकरीबन 10-12 मीटर तक चलाया और फिर बैक लेकर हैडकांस्टेबल प्रतापराम और साथी सिपाही को कुचलने का प्रयास किया। मगर उन्होंने पीछे हटकर अपनी जान बचाई।

हादसों में तीन की मौत

इसके बाद स्कार्पियो चालक गाड़ी को तेजी से भगा ले गया। इसमें सवार व्यक्तियों की पहचान राहुल कच्छवाह,गौरव चौहान,नीरज और सुनिल उर्फ बाडा चौहान के रूप में की गई है। इनके खिलाफ माता का थान थाने में राजकार्य में बाधा डालने का प्रकरण दर्ज किया गया है। इसमें एक आरोपी माता का थान थाने का हिस्ट्रीशीटर बताया गया है।