मादक पदार्थ व अवैध हथियार के साथ तीन गिरफ्तार,एमडी ड्रग और देशी कट्टा बरामद

जोधपुर,(डीडी न्यूज)।मादक पदार्थ व अवैध हथियार के साथ तीन गिरफ्तार,एमडी ड्रग और देशी कट्टा बरामद। कमिश्नरेट पुलिस ने मादक पदार्थ एवं अवैध हथियारों की धरपकड़ करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से देशी कट्टा और एमडीएमए ड्रग को जब्त किया गया है।

इसे भी पढ़ें – दो मासूमों को फंदे पर लटका कर हत्या,आरोपी नाथद्वारा से दस्तयाब

पुलिस की तरफ से 26 जनवरी को की गई नाकाबंदी में दो बाइक सवारों को पकड़ा गया था। बनाड़ थानाधिकारी गंगाराम ने बताया कि गणतंत्र दिवस के मद्देनजर मादक पदार्थ एवं अवैध हथियारों की धरपकड़ के लिए पुलिस की टीमों ने नाकाबंदी की।

तब एक बाइक सवार युवक गुजरावास सूरज विहार निवासी सहीराम पुत्र मुन्नाराम विश्रोई को संदेह के आधार पर पकड़ा गया। उसकी तलाशी में 41.8 ग्राम एमडी ड्रग बरामद हुई। इस पर उसे एनडी पीएस एक्ट में गिरफ्तार कर लिया गया।

इसी तरह थाने के एएसआई बिंजाराम ने नांदड़ी पुलिस चौकी के सामने नाकाबंदी में विश्नोईयों की ढाणी नांदड़ा निवासी अनिल पुत्र सहीराम विश्रोई को डिगाड़ीकलां के पास मेें पकड़ा। उसके पास से देशी पिस्टल जब्त की गई। इधर कुड़ी पुलिस ने पाली रोड झालामंड क्षेत्र में नाकाबंदी में एक युवक को पकड़ा। उसके पास से 12 ग्राम एमडी ड्रग मिली। इस पर युवक जंभेश्वर नगर कांकाणी लूणी निवासी शेखर पुत्र सुखदेव विश्रोई को एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार किया गया।