अवैध खनन के खिलाफ रेंज में हजारों टन बजरी और खनन में प्रयुक्त वाहन जब्त

  • जोधपुर रेंज पुलिस की कार्रवाई
  • तीन दिन तक चलाया विशेष अभियान

जोधपुर,अवैध खनन के खिलाफ रेंज में हजारों टन बजरी और खनन में प्रयुक्त वाहन जब्त। जोधपुर संभाग पुलिस की तरफ से अवैध खनन को लेकर 15 से 18 जनवरी तक विशेष अभियान चलाया गया। पुलिस और खनिज विभाग की तरफ से हजारों टन अवैध बजरी को जब्त करने के साथ खनन में प्रयुक्त गाडिय़ों  के खिलाफ कार्रवाई गई।

जोधपुर रेंज आईजी जयनारायण शेर ने बताया कि रेंज में 1प्रकरण दर्ज कर 1अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया,313 टन अवैध खनिज सामग्री व 6 डम्पर,4 ट्रक,1जेसीबी,1 ट्रेक्टर, 30 ट्रैक्टर- ट्रोली जब्त किए गए। 225 टन अवैध बजरी स्टोक का नष्ट किया गया।

पूरा मामला यह पढ़ें- महिला की गला घोटकर हत्या!,झाड़ियों के पीछे बने सूने कमरे की छत पर मिला शव

इस प्रकार जोधपुर रेंज के जिलों जिनमें जिला जोधपुर ग्रामीण के पुलिस थाना आसोप द्वारा 1 मुकदमा दर्ज कर 1 व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया,25 टन अवैध खनिज सामग्री, 1 डम्पर व 1 ट्रेक्टर-ट्रोली,जिला बाड़मेर के पुलिस थाना गुडामालानी,रागेश्वरी, सदर धनाउ,रामसर,बाखासर एवं कोतवाली द्वारा 120 टन खनन सामग्री,05 डम्पर,07 ट्रेक्टर-ट्रोली, 01 ट्रक,01 जेसीबी व 01स्केवेटर, जिला बालोतरा के पुलिस थाना सिणधरी,समदडी, जसोल एवं बालोतरा द्वारा 36 टन अवैध खनिज सामग्री,11 ट्रेक्टर-ट्रोली,जब्त किये गये एवं 225 टन अवैध बजरी स्टोक का नष्टीकरण किया गया एवं जिला जैसलमेर के पुलिस थाना कोतवाली, खुहडी,रामदेवरा,मोहनगढ,नाचना एवं झिंझिनयाली द्वारा 132 टन अवैध खनिज सामग्री व 11 ट्रेक्टर-ट्रोली व 03 ट्रक जब्त किए गए।

अन्य विभागों के साथ कार्रवाई 
पुलिस द्वारा अन्य विभागों के साथ की गई संयुक्त कार्रवाई करते हुए जोधपुर रेंज में कुल 580 टन अवैध खनिज सामग्री को नष्ट किया गया। 136 टन खनिज सामग्री व 05 डम्पर, 04 ट्रक, 02 जेसीबी, 02 हिटाची मशीन, 16 ट्रेक्टर-ट्रोली एवं 01 ट्रेक्टर मय कम्प्रेशर जब्त किए गए। इस प्रकार जोधपुर रेंज के जिलों में जोधपुर ग्रामीण के पुलिस थाना बोरुन्दा, कापरड़ा,बिलाड़ा एवं आसोप द्वारा 580 टन अवैध खनिज सामग्री को नष्टीकरण किया गया व 03 ट्रेक्टर- ट्रोली,जिला फलौदी के पुलिस थाना द्वारा लोहावट,जाम्बा,फलौदी एवं भोजासर द्वारा 28 टन अवैध खनिज सामग्री व 09 ट्रेक्टर-ट्रोली जिला बाडमेर के पुलिस थाना।

अवैध हथियार और मादक पदार्थ बरामद 
आईजी जयनारायण शेर ने बताया कि जोधपुर ग्रामीण के पुलिस थाना शेरगढ,बोरुन्दा एवं खेडापा द्वारा 1 व्यक्ति को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया। 240 पव्वे देशी शराब व 7.750 ग्राम स्मैक जब्त की जाकर 4 व्यक्ति गिरफ्तार किए गए।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन यहां से इंस्टॉल कीजिए https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews