thousands-of-esob-sacks-stolen-from-agro-food-godown-two-arrested

एग्रो फूड गोदाम से हजारों की ईसब बोरियां चोरी,दो गिरफ्तार

जोधपुर,शहर के निकट बोरानाडा स्थित एग्रो फूड पार्क में एक गोदाम से हजारों की ईसब की बोरियां चोरी हो गई। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से चोरों का पता लगाकर दो लोगों को पकड़ा है। जिनसे अब पूछताछ की जा रही है। बोरानाडा थानाधिकारी देवीचंद ढाका ने बताया कि इस बारे में अशोक नगर पाल लिंक रोड निवासी सुनील पुत्र लाभचंद अग्रवाल की तरफ से मामला दर्ज करवाया गया था।

ये भी पढ़े-अंजान लोगों के साथ पहले बैठकर शराब पी,जालेली फौजदार से बदमाश कार लूट भागे

रिपोर्ट में बताया कि वह राजगंगा एग्रो फूड प्राइवेट लिमिटेड नाम से फर्म चलाता है। जो बोरानाडा में है। वहां पास ही के एक व्यक्ति ने उसे फोन पर सूचना दी कि कुछ लोग दीवार फांद कर घुसे हैं और ईसब की बोरियां चुराकर ले जा रहे हैं। इस पर वह वहां पहुंचा तो दो युवक बाइक पर बैठकर भागते दिखे। मौके पर दस बारह बोरियां बिखरी पड़ी थी।थानाधिकारी ने बताया कि घटना में ईसब चोरी का मामला दर्ज कर तफ्तीश आरंभ करते हुए दो आरोपियों मूलत: जालोर के भीम हाल मटकी चौराहा बोरानाडा निवासी गणपतलाल पुत्र मंगलाराम और लटियाल हैण्डीक्राफ्ट के पीछे किराए पर रहने वाले मुन्नाराम उर्फ सोनू पुत्र कचराराम को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने यहां से कितनी बोरियां ईसब की चुराई इस बारे में पड़ताल की जा रही है। संदेह है कि पांच सात बोरियां पार की गई है। जांच हैडकांस्टेबल जयसिंह की तरफ से की जा रही है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews