the-scumbags-ran-away-with-the-fake-police-officer-after-drinking-alcohol-while-sitting-with-strangers

अंजान लोगों के साथ पहले बैठकर शराब पी,जालेली फौजदार से बदमाश कार लूट भागे

जोधपुर,शहर के पाल रोड स्थित खेमे का कुआं नंदनवन ग्रीन में रहने वाले एक शख्स ने पावटा स्थित एक होटल के बार में अंजान लोगों के साथ शराब का सेवन किया। दोस्ती हो गई और फिर साथ में लेकर नांदड़ी की तरफ गए। जहां खाना खाया फिर लघुशंका लगने पर कार से उतरने पर बदमाश उसकी कार को लूट कर ले गए। कार में मोबाइल और दस हजार की नगदी भी थी। डांगियावास थाने में इस बाबत कार लूट का केस दर्ज करवाया गया है। पुलिस अब अंजान लोगों की फुटेज के आधार पर पहचान के प्रयास कर रही है।

ये भी पढ़ें- पोक्सो अभियुक्त को आजीवन कारावास व 25 हजार का अर्थदण्ड

डांगियावास पुलिस ने बताया कि नंदनवन ग्रीन खेमे का कुआं पाल रोड निवासी गौरव चोपड़ा पुत्र सुरेश चोपड़ा की तरफ से केस दर्ज करवाया गया। इसमें बताया कि वह अपनी फोर्ड कार लेकर 1 जून की सुबह 11 बजे पावटा स्थित होटल मेपल अभय में शराब पीने के लिए गया था। जहां पर दो अंजान शख्स से दोस्ती हो गई।

शराब पीकर यह लोग बाद में खाना खाने के लिए नांदड़ी की तरफ गए थे। कार में वो दोनों अंजान शख्स बैठे थे। फिर यह लोग जालेली फौजदार गांव की तरफ से निकले। जहां बीच रास्ते में गौरव चोपड़ा का लघुशंका होने पर वह कार से उतरा तब कार मेें बैठे दोनों शख्स उसकी कार को भगाकर ले गए। रिपोर्ट में बताया कि उसकी कार में मोबाइल और दस हजार की नगदी भी थे। डांगियावास थाने मेें इस बाबत शुक्रवार को केस दर्ज करवाया गया। घटना में अब जांच प्रोबेशनर एसआई महेंद्र कुमार की तरफ से जांच किए जाने के साथ सीसीटीवी फुटेज जांचे जा रहे है। फिलहाल लुटेरों का पता नहीं लगा है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews