बंद मकान के ताले तोड़ कर चोर 90 हजार की नगदी व आभूषण चुरा ले गए
जोधपुर,बंद मकान के ताले तोड़ कर चोर 90 हजार की नगदी व आभूषण चुरा ले गए। शहर के माता का थान पुलिस थाना क्षेत्र में राजस्थान अस्पताल के पीछे मिरासी कॉलोनी शिव वाटिका के पास में एक बंद मकान के ताले तोडक़र अज्ञात चोर 90 हजार की नगदी,चांदी के दो नारियल सोने की परत चढ़े और अन्य आइटम चोरी कर ले गए। इस बारे में पुलिस में मामला दर्ज करवाया गया।
यह भी पढ़ें – लोक कल्याण और विकसित भारत की दिशा में ऐतिहासिक प्रयास जारी- शेखावत
माता का थान पुलिस ने बताया कि मूलत: ब्यावर जिले के आनंदपुर कालू हाल मिरासी कॉलोनी शिवम वाटिका के पास रहने वाले श्रवणसिंह पुत्र भंवर सिंह की तरफ से केस दर्ज करवाया गया। इसमें बताया कि वह 14 दिसम्बर को बाहर गया हुआ था। 15 को लौटा तो घर के ताले टूटे मिले। अज्ञात चोर घर से दो चांदी के नारियल जिस पर सोने की परत चढ़ी थी, चांदी की बिछियां,कुंडल और 90 हजार रुपए चोरी कर ले गए। चोरों ने अलमारी और बक्सों से सामान निकाल बाहर बिखेर दिया। पुलिस ने मौका मुआयना कर अब जांच आरंभ की है।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews