लोक कल्याण और विकसित भारत की दिशा में ऐतिहासिक प्रयास जारी- शेखावत
- विकसित भारत संकल्प यात्रा
- केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री ने झंवर ग्राम पंचायत में किया शुभारंभ
जोधपुर,विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ रविवार को धवा पंचायत समिति की झंवर ग्राम पंचायत में केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्रसिंह शेखावत ने किया। इस अवसर पर शेखावत ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक घर को 31 दिसंबर 2024 तक नल से जल मिलेगा। प्रधानमंत्री मोदी के संकल्प को साकार करने के लिए सभी वंचित परिवारों को फ्लैगशिप योजनाओं का लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि केन्द्र और राजस्थान की सरकार मिलकर लोक कल्याण का नया इतिहास रचेंगी। उन्होंने सभी ग्रामीणों को प्रतिज्ञा दिलाई।
यह भी पढ़ें – मारपीट कर सोने की चेन और नगदी छीनने का आरोप
कार्यक्रम में लूणी विधायक जोगाराम पटेल,जिला प्रभारी प्रीतम बी.यशवंत, संभागीय आयुक्त बीएल मेहरा,जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता,अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओम प्रकाश, डॉ. सुनीता पंकज,अंशुप्रिया,अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी गणपत लाल सुथार,पूर्व कुलपति गुलाबसिंह, प्रधान धवा गोविंदराम भील,पूर्व प्रधान शैलाराम सारण,विकास अधिकारी ओमप्रकाश चौधरी,सरपंच भंवरलाल पटेल,चैनाराम पटेल,राजेन्द्र प्रसाद, जिला परिषद सदस्य कानाराम, मानाराम,अमराराम,पंचायत समिति सदस्य,जगराम विश्नोई खिवराज जांगिड़,छोटूसिंह राठौड़,रावतराम बिंजारिया,तुलसीराम पूर्व प्रधान लूणी, गणपतलाल पटेल सरपंच खुडाला, किशन सिंह सरपंच लूनावास खारा, मोहन पटेल सरपंच मेलबा,बालाराम पटेल सरपंच बडला नगर,भंवरलाल सरपंच जानादेसर,पवन जांगिड़ सहित जनप्रतिनिधिगण एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें – एसके जोधपुर मैराथन रविवार को
इस अवसर पर विधायक जोगाराम पटेल ने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा देश के नवनिर्माण की दिशा में ऐतिहासिक है। सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से बड़ी संख्या में परिवार लाभान्वित हुए हैं तथा यह दौर निरन्तर जारी है।
उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के अन्तर्गत प्राथमिकता से सभी घरों को नल से जल उपलब्ध कराया जाएगा। इनके साथ ही पेंशन,आवास, उज्ज्वला योजना,प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना सहित तमाम योजनाओं में सभी जरूरतमन्दों को लाभान्वित करने का काम प्राथमिकता से किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के स्वप्न को साकार करने की दिशा में समर्पित प्रयास जरूरी हैं। केन्द्र और राज्य सरकार मिलकर इस दिशा में व्यापक प्रयास कर रही है। विधायक पटेल ने बताया कि भारत सरकार की प्राथमिकता प्राप्त योजना में लूणी विधानसभा में जो पंचायत प्रथम आएगी उस पंचायत को विधायकमद से 10 लाख रुपए स्वीकृत किए जायेंगे और 26 जनवरी को उस पंचायत के सरपंच को जिला स्तर पर सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम में फ्लैगशिप योजनाओं के लाभार्थियों कन्हैयालाल,सुआ देवी, छोगाराम,गंगा देवी द्वारा ‘मेरी कहानी मेरी जुबानी’ के संवाद किया। कार्यक्रम का संचालन सहायक विकास अधिकारी चम्पालाल आचार्य ने किया।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews