thieves-entered-by-turning-the-shutter-of-the-mobile-shop

मोबाइल शॉप का शटर मोड़ कर घुसे नकबजन

केश और मोबाइल ले गए

जोधपुर,शहर के सूरसागर चौराहा के पास की एक मोबाइल शॉप में गुजरी रात चोरों ने सेंध लगाकर वहां से नगदी के साथ महंगी मोबाइल चोरी कर ले गए। इस बारे में दोपहर में सूरसागर थाने में मामला दर्ज करवाया गया। चोरों की संख्या दो से तीन हो सकती है। पुलिस अब फुटेज से पहचान के साथ उनकी तलाश में लगी है। सुबह दुकानदारों ने मोबाइल शॉप मालिक को इसकी सूचना दी थी।

ये भी पढ़ें- बजरी से भरा डंपर चुराकर ले जाने वाला मालिक डंपर सहित गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि सुनील सांखला की एक मोबाइल की दुकान सूरसागर चौराहा के पास में है। रात को वह दुकान बंद कर घर चला गया था। आज सुबह पड़ौसी दुकानदार ने दुकान का शटर मुड़ा होने की जानकारी दी। इस पर वह दुकान पर आया।

दुकान के अंदर जाने पर पता लगा कि अज्ञात चोर रात को कुछ महंगे मोबाइल और गल्ले से 60-70 हजार की नगदी चुरा ले गए है। बाद में पुलिस को सूचना मिलने पर मौका मुआयना किया गया। दुकान के अंदर लगा कांच का दरवाजा भी टूटा हुआ था। दुकान का सामान भी बिखरा हुआ था। पुलिस ने आशंका जताई कि चोरों की संख्या 2 से 3 हो सकती है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews