दो मकानों में चोरों ने लगाई सेंध
नगदी के साथ जेवरात चोरी
जोधपुर,शहर के माता का थान एवं राजीव गांधी नगर हलके में दो मकानों में चोरी हुई। एक मकान निर्माणाधीन है जिसमें पहले भी चोरी हो चुकी है। मकान पीएनबी सरदारपुरा शाखा के मैनेजर का है। पुलिस अब दोनों मामलों में चोरों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। माता का थान पुलिस ने बताया कि नवोड़ा बेरा माता का थान निवासी पंकज टाक की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि वे पीएनबी शाखा सरदारपुरा में मैनेजर पद पर कार्यरत है। उनका एक मकान सुरेंद्रसिंह भंडारी योजना में निर्माणाधीन है। जहां से अज्ञात चोर पहले भी चोरी करके सामान ले गए थे।
ये भी पढ़ें- डीएसटी व सूरसागर पुलिस ने अवैध हथियारों के साथ कैफे संचालक और अन्य को पकड़ा
दो दिन पहले भी वहां से कैमरों को चुरा ले गए। उन्हें दो लाख का नुकसान हुआ है। इधर राजीव गांधी नगर पुलिस ने बताया कि सालोड़ी निवासी सुखाराम पुत्र नवलाराम माली ने रिपोर्ट दी कि उसका परिवार शनिवार को दिन में बाहर गया हुआ था। शाम को लौटा तो ताले टूटे मिले। अज्ञात चोर उसके घर से 62 हजार की नगदी,चांदी के तीन पायल जोड़ी,सिक्के और अन्य सामान चोरी कर ले गए।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews