परिवार की मौजदूगी में आसपास दो घरों में चोरी

12 तोला सोना,तीन किलो चांदी के साथ चार लाख से ज्यादा नगदी चोरी

जोधपुर,परिवार की मौजदूगी में आसपास दो घरों में चोरी। शहर के निकट लूणी तहसील के शिकारपुरा नई आबादी क्षेत्र में शनिवार,रविवार की दरमियानी रात में चोरों ने सर्दी का फायदा उठाकर दो घरों में एक साथ सैंध लगाकर वहां से 12 तोला सोना,तीन कि लो से ज्यादा चांदी और चार लाख की नगदी ले गए।

वक्त घटना परिवार के लोग सर्दी के चलते कमरों में सो रहे थे और दूसरे कमरे में प्रवेश कर वारदात को अंजाम दिया। पुलिस को सूचना मिलने पर मौका मुआयना किया गया। लूणी थानाधिकारी हुकमसिंह इस बारे में गहनता से जांच की जा रही है।

यह भी पढ़िए – मानसिक विमंदित गृह मेें भर्ती युवक की मौत

लूणी पुलिस ने बताया शिकारपुरा नई आबादी क्षेत्र निवासी जगदीश पुत्र मूलाराम प्रजापत और उसके रिश्तेदार चौथाराम प्रजापत का मकान पास पास बने है। शनिवार- रविवार की दरमियानी रात में चोरों ने सर्दी के चलते फायदा उठाते हुए इनके घरों में सैंध लगाकर वहां से नगदी और जेवरात ले गए।

जगदीश प्रजापत के मकान से 4 तोला सोना,दो लाख की नगदी, आधा किलो चांदी के जेवरात ले गए। जबकि चौथाराम के घर से आठ तोला सोना,सवा दो किलो चांदी के साथ सवा दो लाख केश ले गए। सर्दी के कारण सब अपने कमरों में सो रहे थे। जिन कमरों में कोई नहीं था वहां चोरों ने प्रवेश किया और वारदात को अंजाम दिया। सुबह जाग होने पर चोरी का पता लगा। थानाधिकारी हुकमसिंह के अनुसार चोरों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।