मानसिक विमंदित गृह मेें भर्ती युवक की मौत

जोधपुर,मानसिक विमंदित गृह मेें भर्ती युवक की मौत।शहर के मंडोर स्थित आंगणवा मानसिक विमंदित गृह में दाखिल एक विमंदित युवक की तबीयत बिगडऩे पर एमजीएच लाया गया। मगर उसकी बाद में उपचार के बीच मौत हो गई। इस बारे में पुलिस ने मर्ग दर्ज किया है। जांच एसडीएम की तरफ से की जा रही है।

यह भी पढ़ें – अरूण बलाई कांग्रेस अनुसूचित जाति के कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त

मंडोर पुलिस ने बताया कि मानसिक विमंदित गृह आंगणवा में भर्ती महेंद्र पुत्र खेताराम की अचानक से तबीयत बिगडऩे पर अस्पताल लाया गया। मगर बाद में उसकी मौत हो गई। इस बारे में सुपरवाइजर प्रकाश की तरफ से मर्ग में रिपोर्ट दी गई।