नौ साल की मासूम से अश्लील हरकतें आरोपी चढ़ा पब्लिक के हत्थे,पीटा

  • पुलिस को सौंपा
  • पॉक्सो में केस दर्ज
  • वीडियो वायरल

जोधपुर(डीडीन्यूज),नौ साल की मासूम से अश्लील हरकतें आरोपी चढ़ा पब्लिक के हत्थे,पीटा। शहर के कुड़ी भगतासनी क्षेत्र सेक्टर 7 में नौ साल की मासूम से छेड़छाड़ किए जाने का मामला सामने आया है। घटना में पकड़े गए आरोपी को लोगों ने पकड़ कर बिठाया और बुरी तरह पिटाई की। जिसका वीडियो रविवार को वायरल हुआ। आरोपी के खिलाफ बच्ची के पिता की तरफ से पॉक्सो एक्ट में रिपार्ट दी गई है।

आरोपी को पकड़ कर बाद में पुलिस के हवाले कर दिया गया। जांच कुड़ी थानाधिकारी हमीर सिंह की तरफ से की जा रही है। कुड़ी पुलिस ने बताया कि सेक्टर 7 में रहने वाले एक व्यक्ति ने यह रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि उसकी नौ साल की बच्ची घर के बाहर गाय को रोटी देने आई थी। तब सामने एक व्यक्ति खड़ा था और उसने अपनी पेंट उतारकर गलत इशारे करते हुए बच्ची को अपने पास बुलाया और अश्लील हरकतें की। इसका पता आस पास रहने वाले लोगों को चलने पर बदमाश को पकड़ लिया गया।

होटल में डोडा पोस्त की सप्लाई दुकानदार पर केस दर्ज

वीडियो वायरल हुआ 
पकड़े गए बदमाश को आस पास एकत्र हुए लोगों ने पहले बुरी तरह पीटने के साथ उसका वीडियो भी बनाया जो रविवार को सामने आया। आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया गया। आरोपी ने पूछताछ में खुद का नाम यासीन बताया। इस पर बच्ची के पिता ने उसे नामजद करते हुए पुलिस में मामला दर्ज करवाया। कुड़ी थानाधिकारी हमीर सिंह इस बारे में जांच कर रहे है।