मंदिर जा रही वृद्धा के गले से युवक ने चेन झपटी
जोधपुर, शहर के पावटा प्रथम पोलो स्थित मंदिर दर्शनार्थ जा रही वृद्ध महिला के गले से पैदल आए युवक ने सोने की चेन झपट ली। इससे वह सकपकी कर गिर गई। युवक बाद में तेजी से भाग गया। वृद्धा ने इस बारे मेें महामंदिर थाने मेें रिपोर्ट दी है। आरोपी की तलाश के लिए सीसीटीवी फुटेज देखे जा रहे हैं।
महामंदिर पुलिस ने बताया कि पावटा प्रथम पोलो मकान नंबर 31 में रहने वाली 73 साल की मीनाक्षी पत्नी हीरालाल विश्रोई सुबह के समय पास के गणेश मंदिर में दर्शन करने गई थी। वह वापिस लौटने लगी तब मंदिर के पास में ही एक युवक पैदल आया और गले पर झपटा मारकर सोने की चेन छीन कर ले गया। हड़बड़ाहट में वह नीचे गिर गई। तब मंदिर में आए अन्य श्रद्धालुओं ने उन्हें संभाला। पुलिस को सूचना मिलने पर मौका मुआयना किया गया। अब सीसीटीवी फुटेज से लुटेरे की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews