रोजा इफ्तार पार्टी में कौमी एकता की झलक
सभी धर्मो के लोगों ने एक साथ मिलकर खोला रोजा
जोधपुर,देश की परम्मपरा,सामाजिक समरता,सौहार्द एवं कौमी एकता की मिशाल के साथ कमला नेहरू नगर स्थित मुस्लिम स्कूल कैम्पस में शनिवार को ‘सर्वधर्म सद्भाव रोजा इफ्तार पाटी‘ का आयोजन किया गया।
संयोजक डाॅ सलीम अहमद ने कहा कि संस्थान के सभी धर्मो के स्टाफ ने मिलकर यह आयोजन किया है और हमारी सोसायटी का इतिहास रहा है कि सभी धर्मो के लोगों को साथ लेकर, भाईचारे के साथ देश के विकास रूपी कार्य किये जाएं।
मुख्य अतिथि सेन्ट्रल एसीपी आईपीएस रंजिता शर्मा व प्रतापनगर एसीपी प्रेम धणदे ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन देश के सर्वधर्म सद्भाव की भावना को मजबूत करते हैं।
दीनयात प्रभारी शाहिद हुसैन नदवी ने इफ्तार के शुरू में देश में अम्नोशान्ति, कौमी एकता,भाईचारे व मुल्क की तरक्क़ी की दुआ कराई। एमएलए मनीषा पंवार, नेता प्रतिपक्ष गणपत सिंह चौहान, कांग्रेस जिलाध्यक्ष दक्षिण नरेश जोशी, खाण्डाफलसा थाना सीआई सुनील चारण, शास्त्री नगर थाना सीआई जोगेन्द्र सिंह, हेड कांस्टेबल मजीद खान, सेन्ट्रल एसीपी रीडर रमजान खान, जेएनवीयू असिस्टेंट प्रोफेसर भरत कुमार, इग्नू हेड डॉ अजय वर्धन आचार्य, केवी आर्मी स्कूल प्रिंसिपल तबस्सुम खान, समाजसेवी जावेद हुसैन, मोहम्मद शफी डीसीबी, युवा नेता कलीम खान कायमखानी, साकिर खान, वरिष्ठ पत्रकार सुभाष भटनागर, युवा पत्रकार यासीन मलिक, मोहम्मद मुइनुद्दीन सहित कई प्रबुद्धजनों ने रोजा इफ्तार पार्टी में शिरकत कर कौमी एकता की मिशाल पेश की।
इस मौके पर मौलाना आज़ाद यूनिवर्सिटी के प्रेसिडेन्ट डाॅ जमील अहमद काजमी, मारवाड़ मुस्लिम एज्यूकेशनल एण्ड वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष मोहम्मद अली चुंदडीगर, महासचिव निसार अहमद खिलजी, सदस्य मोहम्मद इस्माईल, हाजी मोहम्मद इश्हाक, मोहम्मद साबिर, यूनिवर्सिटी एडवाइजर कर्नल इदरीस खान, डिप्टी रजिस्ट्रार मोहम्मद अमीन, प्रिन्सीपल जितेन्द्र खत्री, मनीष माथुर, मुजीब अहमद काजी, डाॅ सपना सिंह राठौड,डाॅ श्वेता अरोड़ा,जेबा नाज, इंतिखाब आलम, शबाना टाक, शमीम शेख, फरजाना चौहान, उम्मे कुलसुम, शारीरिक शिक्षक डाॅ अभिनव राठौड, डाॅ सोहन किशन जोशी, जुगन खान, मोहम्मद सादिक फारूकी, बरकतुल्लाह खान सहित समस्त स्टाफ का विशेष सहयोग रहा। सोसायटी सदस्य अब्दुल्लाह खालिद कुरैशी ने अतिथियों एवं समस्त स्टाफ का शुक्रिया अदा दिया।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews