चोर छत से आए दस हजार रुपए और दो मोबाइल चुरा ले गए
जोधपुर,चोर छत से आए दस हजार रुपए और दो मोबाइल चुरा ले गए।शहर के चौपासनी रोड पर आखलिया चौराहा के पास में एक घर में रात को चोर छत के रास्ते से घुसे और दस हजार रुपए व दो मोबाइल चोरी कर ले गए। इस बारे में देवनगर थाने में मामला दर्ज करवाया गया।
यह भी पढ़ें – महिला के गले से सोने की चेन लूट का खुलासा,दो गिरफ्तार
आखलिया चौराहा के पास चौपासनी रोड सोनिया रोटी सर्विस सेंटर के नजदीक रहने वाली पूनम पत्नी पवन प्रजापत की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि 10 अप्रेल की रात को दो बजे से सुबह 7 बजे के बीच में उसके घर में चोरी हो गई। अज्ञात चोर छत के रास्ते से आया और दो मोबाइल एवं अलमारी से दस हजार की नगदी ले गया। देवनगर पुलिस इस बारे में अब फुटेज से चोर का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews