जोधपुर, कोरोना संक्रमण के बचाव हेतु स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से कोविड वैक्सीनेशन अभियान संचालित किया जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय की गाइडलाइन के अनुसार इस वैक्सीन की दो डोज़ लगवाने के बाद ही कोरोना से लड़ने के लिए इम्युनिटी बन पाती है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बलवंत मंडा ने बताया कि कोविड-19 दूसरी की डोज़ हेतु अब तक 28 दिन के बाद दूसरी डोज़ लगवाने की गाइडलाइन थी।

इसको लेकर प्रथम डोज़ लगा चुके लाभार्थी अपनी दूसरी खुराक के लिए चिंतित और परेशान हो रहे थे, क्योंकि वह 28 दिन बाद किन्हीं कारणों से अपनी दूसरी खुराक नहीं लगा पाए, उनके लिए राहत की खबर यह है कि अब को कोविशिल्ड वैक्सीन की प्रथम खुराक से 12 से 16 सप्ताह के अंदर कभी भी लगवा सकते हैं।

ये भी पढ़े – संभागीय आयुक्त ने किया औचक निरीक्षण

जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कौशल दवे ने बताया कि कोविशिल्ड वैक्सीन की दूसरी डोज़ को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण की ओर से एक पत्र जारी कर यह स्पष्ट किया है कि कोविड वर्किंग ग्रुप ऑफ दी नेशनल टेक्निकल एडवाइजरी ने अध्ययन के बाद यह गाइड लाइन में परिवर्तन किया है कि अब कोविशिल्ड वैक्सीन की दूसरी डोज़ 12 से 16 सप्ताह के अंदर कभी भी लगवा सकते हैं।

को-वैक्सीन के लिए पूर्व से जारी गाइडलाइन अनुसार ही दूसरी खुराक दी जाएगी। चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग की ओर से सभी वैक्सीनेशन करवा चुके लाभार्थियों से अपील है कि प्रथम खुराक वैक्सीनेशन के बाद अपनी दूसरी खुराक हेतु जल्दबाजी न करते हुए कोविड वैक्सीनशन केंद्रों पर अनावश्यक भार नही बढ़ाते हुए अपनी दूसरी खुराक के लिए आराम से 12 से 16 सप्ताह के भीतर लगवाएं। यह संशोधित गाइडलाइन को-वैक्सीन पर लागू नही होगी यानी को-वैक्सीन की दूसरी खुराक हेतु पूर्व निर्धारित अंतराल के बाद ही लगेगी।