चिकित्सा क्षेत्र में अध्ययन एवं अनुसंधान में देहदान की भूमिका अहम-जस्टिस व्यास
- डॉ.एसएन मेडिकल कॉलेज में देहदान सम्मान समारोह
- राज्य मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष ने देहदान के लिए किया सम्मानित
जोधपुर,डॉ एसएन मेडिकल कॉलेज, जोधपुर के शरीर रचना विभाग द्वारा शनिवार को देहदान सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि राजस्थान राज्य मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष जस्टिस गोपाल कृष्ण व्यास ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया। इस अवसर पर समाजसेवी सोहनलाल पारख एवं मनोज मेहता विशिष्ट अतिथि थे।
राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष जस्टिस गोपालकृष्ण व्यास ने इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज को देहदान करने का संकल्प लेने वाले व्यक्तियों और देहदान कर चुके व्यक्तियों के परिजनों को सम्मान पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
ये भी पढ़े- निर्माणाधीन भवन पर आरसीसी प्लेट से लगा करंट,श्रमिक की मौत
इस अवसर पर आयोग अध्यक्ष जस्टिस व्यास ने देहदान को मानवता की सेवा में बहुत बड़ा योगदान बताते हुए कहा कि इससे चिकित्सा विज्ञान के क्षेत्र में व्यवहारिक प्रशिक्षण एवं विभिन्न रोगों की चिकित्सा से संबंधित शोध अध्ययन एवं अनुसंधान में मदद मिलती है,जिसका फायदा समाज, क्षेत्र और आने वाली पीढ़ियों की चिकित्सा से संबंधित आयामों को मिलता है। उन्होंने कहा कि देहदान करना मामूली बात नहीं है।
समाज के लिए जीने और चिकित्सा जगत के लिए सर्वस्व समर्पण की भावना के साथ दिल पर पत्थर रखकर ही यह किया जा सकता है। यह अपने आप में मानवता की सेवा के क्षेत्र में अमूल्य योगदान है जिसका लाभ आने वाले समय में चिकित्सा उपचार की बेहतरी में प्राप्त होता है।
ये भी पढ़ें- सूने मकान से चोर नगदी जेवरात ले गए
उन्होंने देहदान करने वाले व्यक्तियों के प्रति श्रद्धा और आदर सहित नमन करते हुए उनके योगदान को अमूल्य बताया और देहदान करने का संकल्प लिए हुए व्यक्तियों तथा उनके परिजनों द्वारा चिकित्सा क्षेत्र के लिए किए जा रहे समर्पण के प्रति नमन करते हुए सराहना की। देहदान के प्रति जागरुकता संचार एवं प्रेरणा प्रदान करने वाले लोगों का भी सम्मान किया गया।
आरंभ में डॉ.एसएन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ.दिलीप कछवाहा,शरीर रचना विभागाध्यक्ष डॉ.सुषमा कुशल कटारिया एवं सीनियर प्रोफेसर डॉ.लीला रायचन्दानी ने अतिथियों का स्वागत किया। देहदान की चिकित्सा के क्षेत्र में बहुआयामी व्यवहारिक शोध एवं प्रशिक्षण में उपादेयता पर जानकारी दी। समारोह में मेडिकल कॉलेज के चिकित्सा विशेषज्ञ एवं चिकित्साधिकारी,स्टाफ,गणमान्य नागरिक आदि उपस्थित थे।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews