सास बहू में पानी गिराने की बात पर विवाद,बहू ने लगा लिया फंदा
जोधपुर,सास बहू में पानी गिराने की बात पर विवाद,बहू ने लगा लिया फंदा।शहर के मंडोर स्थित फूलबाग क्षेत्र में रविवार को सास बहू में पानी गिराने की बात में विवाद हो गया। आहत हुई बहू ने बाद में बाद में घर में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। इस बारे में पीहर पक्ष की तरफ से कोई रिपोर्ट नहीं दी गई है। मृतका की शादी को छह साल हुए थे।
यह भी पढ़ें – ऑलिफ़ तकनीक से किया स्लिप डिस्क का ऑपरेशन
थानाधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि फूलबाग क्षेत्र में रहने वाली 29 साल की हेमलता पत्नी हिमांशु माली की आज दिन में अपनी सास से पानी गिराने की बात को लेकर विवाद हो गया था। आहत होकर हेमलता ने अपने कमरे फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। बाद में पुलिस को सूचना मिलने पर वहां पहुंची। उसकी शादी वर्ष 2017 में हुई थी। उसके एक बेटा बेटी है। पीहर पक्ष ने केस दर्ज कराने से इंकार कर दिया। सीआरपीसी की धारा 176 में मर्ग दर्ज किया गया है।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews