तीन लाख के जाली नोट की सप्लाई देने वाला चढ़ा हत्थे

  • जाली नोट प्रकरण
  • अब तक तीन लोग गिरफ्तार
  • नेटवर्क का पता लगाने में जुटी पुलिस

जोधपुर, शहर की सरदारपुरा पुलिस ने जाली नोट प्रकरण में दो और लोगों को गिरफ्तार किया है। इसमें एक आरोपी नोटों की सप्लाई देने वाला शामिल है। पुलिस पकड़े गए दोनों अभियुक्तों से अब गहन पूछताछ कर इसके नेटवर्क का पता लगाने का प्रयास कर रही है। इन्हें आज कोर्ट में पेश कर पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है।

गत शनिवार को डीएसटी टीम को सूचना मिली थी कि माता का थान क्षेत्र में कुछ लोग जाली नोट लेकर घूम रहे हैं। जानकारी मिलते ही टीम ने क्षेत्रिय थाने को सूचना दी और संयुक्त कार्रवाई करते हुए 80 फीट रोड से जाली मुद्रा तस्कर कैलाश मेघवाल निवासी चान्देलाव को गिरफ्तार किया। कैलाश के पास से जाली 100 रुपये के 51 नोट बरामद किए। पूछताछ में आरोपी कैलाश ने बताया कि उसने देवाराम और अशोक प्रजापत नामक व्यक्ति को एक लाख रुपये दिए थे, बदले में अनिल विश्नोई निवासी दुग्गर से तीन लाख रुपये के नकली नोट लेने थे, लेकिन उनसे केवल एक लाख रुपये के ही नकली नोट लिए, उनमें से 90 हजार रुपये अशोक प्रजापत और देवाराम को दे दिए।

जाली नोटों के संबंध में नोडल थाना सरदारपुरा में केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि प्रकरण में अब दो लोगों जिनमें बालेसर के सुराणी स्थित विष्णुनगर दुज्गर निवासी अनिल कुमार विश्रोई पुत्र ओमप्रकाश एवं बालेसर के आगोलाई निवासी अशोक पुत्र बाबूलाल प्रजापत को पकड़ा है। इनमें एक आरोपी नोट सप्लायर बताया गया है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews