राजस्थान पॉलीटेक्निक टीचर एसोशिएशन की मीटिंग में वेतन आयोग पर चर्चा

जोधपुर, राजकीय पाॅलिटेक्निक महाविद्यालय में राजस्थान पॉलीटेक्निक टीचर एसोशिएशन (आरपीसीटीए) स्थानीय ईकाई की वार्षिक मिटिंग का आयोजन किया गया। स्थानीय ईकाई के सचिव जितेन्द्र सिंह खुराना,उपाध्यक्ष पीसी मेघवाल एवं कोषाध्यक्ष राजेश विश्नोई के आहवान पर संघ के समस्त सदस्य ने पूरे जोर से छठे वेतन आयोग की विसंगतियों के निवारण एवं टीचर्स के शीघ्रताशीघ्र सातवाँ वेतन आयोग के आदेश जारी करवाने का मुद्दा सदन की पटल पर रखा। मिटिंग के प्रारम्भ में संघ के वरिष्ठ सदस्यों का स्वागत किया गया। कोषाध्यक्ष राजेश विश्नोई एवं सचिव जेएस.खुराना ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा राज्य के समस्त कार्मिकों को 7वाॅं वेतन आयोग जनवरी 2017 से दे दिया गया है, जबकि पाॅलिटेक्निक महाविद्यालय के शिक्षक 7वें वेतन आयोग से वंचित हैं। अतःआरपीटीसीए शीघ्रताशीघ्र राज्य के मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित कर 7वें वेतन आयोग को शीघ्रतातिशीघ्र लागू करने के आदेश जारी करवाने के प्रयास पूरे जोर से शुरू किए जायेगें। इसके लिए मुख्यमंत्री से शिष्टाचार भेंट के प्रयास कर निवेदन किया जायेगा। संघ के सभी सदयों की सहमति से इस अभियान को गति प्रदान करने के लिए कपिल सोलंकी, विभागाध्यक्ष (टीटीसी एवं एलआरडीसी) को संयोजक नियुक्त किया गया है। इस मिटिंग में पाॅलिटेक्निक महाविद्यालय के समस्त अधिकारी, सदस्य, संघ के पदाधिकारी उपस्थित थे।

Similar Posts