police-raid-flavor-and-hookah-recovered-on-three-hookah-bars

तीन हुक्काबार पर पुलिस की रेड, फ्लेवर और हुक्के बरामद

तीन हुक्काबार पर पुलिस की रेड, फ्लेवर और हुक्के बरामद

  • संचालक व सर्व करने वालों के खिलाफ केस दर्ज
  • नो अन्य पर भी कार्रवाई

जोधपुर,कमिश्नरेट पुलिस ने रेस्टोरेंट की आड़ में चल रहे हुक्काबारों पर कार्रवाई करते हुए तीन प्रकरण बनाए हैं। इनके संचालकों और हुक्का सर्व करने वाले के खिलाफ धूम्रपान अधिनियम में केस बनाया गया है। हुक्का बार में हुक्का सेवन करने वाले नौ अन्य के खिलाफ कोटपा अधिनियम में कार्रवाई कर चालान बनाया गया।

एसीपी पश्चिम चक्रवर्ती सिंह राठौड ने बताया कि सरस्वती नगर स्थित विष्णु टावर मेें पीबीएक्स कैफे में हुक्का बार संचालित होने की जानकारी पर भगत की कोठी थानाधिकारी सुनील चारण आदि की टीम का गठन करते हुए वहां भेजा गया। पुलिस की टीम ने वहां पर संचालक ज्याणी नगर चिरढाणी पीपाडशहर निवासी दिलीप उर्फ दीपू पुत्र भगवानसिंह एवं हुक्का सर्व करने वाले भगवान सिंह पुत्र किशनाराम के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 6 हुक्के, 10पाईप, 4 चिलम, 6 खुला फ्लेवर, 6 चिमटे एवं 4 पैकेट अन्य फ्लेवर के जब्त किए। वहां बैठ कर हुक्का पीने वाले 9 लोगों के खिलाफ भी कोटपा अधिनियम में कार्रवाई की गई।

दूसरी कार्रवाई रातानाडा पुलिस थानाधिकारी सत्यप्रकाश मय टीम द्वारा सब्जी मंडी रातानाडा स्थित केपी रेस्टोरेंट में की गई। यहां पर संचालक बाडमेर के मांगीलाल पुत्र गुणेशाराम मेघवाल के खिलाफ कार्रवाई कर 2 हुक्कापाईप,पॉट प्लेट,चिलम आदि जब्त किए गए। एक होटल में 61 कैफे से भी हुक्का पाइप आदि बरामद किए और संचालक थानसिंह पुत्र सबल सिंह के खिलाफ धूम्रपान अधिनियम में कार्रवाई की गई।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Similar Posts