बजरी से भरा डंपर चुराकर ले जाने वाला मालिक डंपर सहित गिरफ्तार
जोधपुर,शहर के करवड़ पुलिस थाना परिसर से 5 मार्च को बजरी से भरा डंपर चुराकर ले जाने वाले आरोपी बजरी डंपर मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके पास से अवैध बजरी से भरा डंपर भी जब्त किया गया है।
यह भी पढ़िए- अपराधियों की धरपकड़ के लिए जिला पश्चिम में विशेष पुलिस दल का गठन
थानाधिकारी बुधाराम ने बताया कि 5 मार्च को एक अवैध बजरी से डंपर को जब्त किया गया था। जो थाना परिसर की दीवार से सटा खड़ा किया था। जिसे कोई चुरा ले गया। बाद में पता लगा कि उसे उसका मालिक विश्रोईयों की ढाणी उचियारड़ा निवासी श्रवण राम पुत्र भीकाराम चुरा ले गया है। इस पर पुलिस ने आज आरोपी को डंपर सहित गिरफ्तार कर लिया। उसके सहयोगियों के बारे में पता लगाया जा रहा है।
एप यहां से इंस्टॉल कर सकते हैं –http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews
