जोधपुर,जेडीए के अतिक्रमण निरोधक दस्ते द्वारा गुरूवार को ग्राम पाल के खसरा संख्या 92/2, 94, 95 में निर्मित बहुमंजिला इमारत में पार्किंग स्थल पर अवैध रूप से निर्मित फ्लैट्स को सीज किया। जेडीए द्वारा उच्च न्यायालय के आदेशों की पालना एवं जोधपुर विकास प्राधिकरण आयुक्त कमर चौधरी के नइर्देशानुसार पर्याप्त पार्किंग के बिना बनी बहुमंजिला इमारतें, सड़क के अतिक्रमणों,अवैध,अनाधिकृत निर्माणों पर निरन्तर सख्त कार्यवाही की जा रही है।

The multi-storey building constructed by JDA without adequate parking seized

प्रवर्तन अधिकारी प्रवीण गहलोत ने बताया कि उपायुक्त दक्षिण राजेन्द्र सिंह चांदावत के निर्देशानुसार जेडीए दस्ते द्वारा ग्राम पाल के खसरा संख्या 92/2, 94, 95 भूखण्ड़ संख्या 122, 123 वगैरह पाल बालाजी मन्दिर के पीछे निर्मित बहुमंजिला इमारत का मौका निरीक्षण किया गया।जिसमे बहुमंजिला इमारत ग्राउण्ड स्टील प्लस चार मंजिला इमारत के पार्किंग स्थल पर अवैध रूप से आवासीय फ्लैट्स निर्मित पाए गए।

The multi-storey building constructed by JDA without adequate parking seized

5 रिक्त अवैध फ्लैट्स पर नोटिस चस्पाकर सीज किया गया तथा तीन आवास में रहवास होने के कारण मौके पर सीज मुक्त रखा गया। अवैध फ्लैट्स के सीज की कार्यवाही के दौरान उपस्थितों को सख्त हिदायत दी गई कि सीज किये गये आवासीय फ्लैट्स में किसी प्रकार का फेरबदल अथवा छेड़खानी नहीं करें। इसी प्रकार उपायुक्त पश्चिम नीरज मिश्र के निर्देशानुसार ग्राम चौखा मुरलीधर गौशाला के समीप मौका निरीक्षण किया गया यहां पर नवीन निर्माणाधीन नाले की भूमि पर अतिक्रमण किया जा रहा था।

मौके नाले की भूमि पर किए जा रहे अवैध अतिक्रमणों को ध्वस्त कर हटाया गया। निर्माणाधीन गोदाम, जिसका निर्माण आंशिक भाग नाले की भूमि पर था उसे भी ध्वस्त किया। उन्हें सख्त हिदायत दी गई कि नाले की भूमि पर किसी प्रकार का अतिक्रमण नहीं करें।

इसी प्रकार अरणा फांटा चौराहे का मौका निरीक्षण करते समय चौराहे के आस-पास केबिन, ढाबे,चाय केबिन से अतिक्रमणों किए हुए थे। यहां भी अतिक्रर्मियों को सख्त हिदायत देते हुए अतिक्रमण को हटाने हेतु पाबंद किया गया। कार्यवाई के दौरान तहसीलदार दक्षिण मोहित आशिया, प्रवर्तन निरीक्षक पश्चिम संतोष पंवार, उत्तर अनिल शर्मा, पटवारी दक्षिण धमेन्द्र सिंह, पश्चिम अमृतलाल गुर्जर, नरेन्द्र सिंह राजपुरोहित, कनिष्ठ अभियन्ता प्रदीप हुड्डा मौजूद थे।