history-sheeter-caught-with-weapon-sent-to-jail

हथियार के साथ पकड़े गए हिस्ट्रीशीटर को भेजा जेल

हथियार के साथ पकड़े गए हिस्ट्रीशीटर को भेजा जेल

विदेशी पिस्टल सप्लायर की तलाश

जोधपुर,शहर की चौपासनी हाउसिंग बोर्ड पुलिस ने पांच दिन पहले इनामी हिस्ट्रीशीटर मनीष जाणी को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया था। उसकी रिमाण्ड अवधि समाप्त होने पर कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया। उसके पकड़े जाने के अगले दिन ही उसका भाई भी एयरपोर्ट पुलिस के हत्थे चढ़ा था और अवैध हथियार भी उससे बरामद हुआ था।

चौपासनी हाउसिंग बो्रर्ड थानाधिकारी जुल्फिकार अली ने बताया कि एयरपोर्ट थानान्तर्गत खारडा रणधीर जाणियों की ढाणी निवासी मनीष जाणी को गत 23 जुलाई को अवैध विदेशी पिस्टल,14 कारतूस एवं एक ऑडी कार के साथ पकड़ा गया था। विदेशी पिस्टल देने वाले शख्स की पहचान की गई की है जिसकी तलाश की जा रही है। आरोपी को कोर्ट के आदेश पर जेल भिजवाया गया।

गौरतलब है कि मनीष जाणी के पकड़े जाने के बाद उसके भाई खारडा रणधीर स्थित जाणियों की ढाणी निवासी हेतनाराम पुत्र भानाराम विश्नोई को अवैध पिस्टल और चार जिंदा कारतूस के साथ पकड़ा गया था।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Similar Posts