युवक के हाथ पर झपटा मार कर मोबाइल लूटा, बदमाश की तलाश

जोधपुर, शहर के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड सेक्टर 21में एक युवक के हाथ से अज्ञात बाइक सवार मोबाइल लूट कर ले गया। पीडि़त ने चौहाबो थाने में रिपोर्ट दी।

पुलिस ने बताया कि सेक्टर 11 में रहने वाले राकेश पुत्र बाबूलाल शर्मा की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि वह रात को सेक्टर 21 से निकल रहा था। वह मोबाइल पर परिचित से बात कर रहा था। तब अज्ञात बाइक सवार पीछे से आया और उसका मोबाइल झपट कर ले गया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews