सब्जी लेने गए वृद्ध को डरा धमका कर बदमाश स्कूटी लूट ले गए
जोधपुर,सब्जी लेने गए वृद्ध को डरा धमका कर बदमाश स्कूटी लूट ले गए।शहर के निकट बनाड़ स्थित रमजान का हत्था के पास में सब्जी लेने गए एक वृद्ध से दो बदमाशों ने उनकी स्कूटी डरा धमका कर लूट ली। पीडि़त वृद्ध की तरफ से बनाड़ थाने में मामला दर्ज करवाया गया है। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज से बदमाशों की पहचान के साथ तलाश में जुटी है।
यह भी पढ़ें – शिक्षक प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ
बनाड़ पुलिस थाने में एकता नगर पुरानी मस्जिद के पास में रहने वाले जफर बैग पुत्र जहूर बैग की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि वे मंगलवार की दोपहर में आईओएन डिजिटल जोन रमजान का हत्था के पास में सब्जी लेने गए थे। जहां पर एक गाड़ी पर दो बदमाश मिले और रास्ता रोकने के साथ डरा धमकाने के साथ उनकी स्कूटी लूट कर ले गए।
पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज से बदमाश की पहचान के साथ तलाश की जा रही है। जांच हैडकांस्टेबल मदनलाल कर रहे हैं।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews