batteries-continue-to-be-stolen-from-trucks-in-the-city

ननिहाल में रहने वाली युवती ने फंदा लगाकर दी जान

जोधपुर,शहर के सूरसागर स्थित भैरवा भाखर में रहने वाली एक युवती ने अपने ननिहाल में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। आत्महत्या की वजह पता नही चली है। पुलिस ने शव को कार्रवाई के उपरांत परिजन के सुपुर्द कर दिया।

इसे भी पढ़िए- होटल के रूम से हीरे जड़ित लाखों के आभूषण चोरी

सूरसागर पुलिस ने बताया कि घटना में मावडिय़ों की घाटी निवासी शिव लाल पुत्र बींजाराम भील ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि 20 साल की राधा पुत्री पप्पाराम भील अपने ननिहाल भैरवा भाखर में नानी के पास में रहती थी। उसने यहां पर कमरे में फंदा लगाकर जान दे दी। आत्महत्या का कारण पता नहीं चल पाया है। इस बारे में पुलिस ने मर्ग दर्ज किया है। शव परिजन के सुपुर्द कर दिया गया। अग्रिम जांच की जा रही है।

http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews