बच्ची ने जताई पढ़ाई की इच्छा, खुद की शादी को रूकवाया

बच्ची ने जताई पढ़ाई की इच्छा, खुद की शादी को रूकवाया

जोधपुर, निकटतर्वी लोहावट के जालोड़ा गांव निवासी एक नाबालिग बच्ची ने बड़ी बहन के साथ की जा रही अपनी शादी को रुकवा दिया। आगे पढऩे की चाह रखने वाली बालिका ने अपने स्कूल के शिक्षकों की मदद से प्रस्तावित अपना विवाह प्रशासनिक हस्तक्षेप के जरिये रुकवाया। इस बारे में राज्य बाल संरक्षण आयोग अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने बताया कि उन्हें लोहावट क्षेत्र के एक स्कूल के माध्यम से जानकारी मिली कि गांव में बड़ी बहन के साथ उसकी नाबालिग बहन का भी विवाह किया जा रहा है। उन्होंने तुरंत जिला कलेक्टर के माध्यम से प्रशासन को सतर्क किया। प्रशासनिक टीम ने मौके पर पहुंच बालिका का विवाह रुकवा दिया और परिजनों को पाबंद किया कि वे इस बालिका का विवाह बालिग होने तक नहीं करेंगे। लोहावट तहसीलदार ने भी विवाह को रुकवाने की पुष्टि की है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Similar Posts