जोधपुर: 15 साल से फरार दस हजार का इनामी लुटेरा पकड़ा

  • ऑपरेशन धरकरभर

जोधपुर(डीडीन्यूज),जोधपुर: 15 साल से फरार दस हजार का इनामी लुटेरा पकड़ा। ग्रामीण पुलिस की जिला विशेष टीम ने बालेसर पुलिस थाना में दर्ज लूट के एक मामले में करीब पंद्रह साल से फरार आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। उस पर दस हजार रुपए का इनाम घोषित था। यह कार्रवाई ऑपरेशन धरकरभर के तहत की गई है।

ग्रामीण पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी ने बताया कि पुलिस महानिरीक्षक के निर्देशानुसार रेंज भर में वान्छित अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान ऑपरेशन धरकरभर के तहत जिला विशेष टीम द्वारा पुलिस थाना बालेसर में दस हजार रुपए के वांछित इनामी अपराधी सिंगरावट कल्ला,पुलिस थाना डीडवाना,जिला डीडवाना- कुचामन निवासी सवाईराम पुत्र श्रीराम निवासी को दस्तयाब किया गया है।

युवती ने फ्लैट में फंदा लगाकर दी जान

पुलिस ने बताया कि उसके खिलाफ थाने में वर्ष 2008 में लूट का मामला दर्ज हुआ था। तब से ही वह प्रकरण में फरार चल रहा था और पुलिस से बचने के लिए ठिकाने बदलकर रह रहा था। अभियान ऑपरेशन धरकरभर के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण रघुनाथ गर्ग के सुपरविजन में जिला विशेष टीम के प्रभारी लाखाराम मय टीम ने कांस्टेबल देवीलाल द्वारा संकलित आसूचना के आधार पर उसे पकड़कर पुलिस थाना बालेसर को सुपुर्द किया।