बजट में केंद्र सरकार ने सुनी छोटे व्यापारी की आवाज

देश के व्यापारियों ने किया आम बजट का स्वागत

जोधपुर,(डीडी न्यूज)। बजट में केंद्र सरकार ने सुनी छोटे व्यापारी की आवाज। आज संसद में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत वर्ष 2025-26 के बजट पर प्रतिक्रिया करते हुए कन्फेडरेशन आफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं मारवाड़ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष प्रसन्न में मेहता ने कहा कि बजट में छोटे व्यापारियों व आम नागरिकों को 12 लाख रुपए तक की इनकम पर टैक्स में पूरी छूट देकर मोदी सरकार में इन सबका मन जीत लिया है। देश के व्यापारी इस बजट का खुले दिल से स्वागत करते हैं।

इसे भी पढ़ें – डिफेन्स लेबोरेटरी एम्प्लाइज यूनियन ने प्रधान मंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

मेहता ने कहा कि जहां किसानों के लिए प्रधानमंत्री धनधान्य योजना के ऐलान एवं क्रेडिट कार्ड की सीमा 3 लाख से 5 लाख करने से किसान वर्ग लाभान्वित होगा वहीं एमएस एमई की लोन की सीमा 5 करोड़ से बढाकर 10 करोड़ करने से उद्यमी तथा व्यापारी लाभान्वित होंगे।

मेहता ने कहा कि ही आईआईटी एवं मेडिकल में सीटें बढ़ाना स्वागत योग्य कदम है। साथ ही टीवी और एलसीडी पर कस्टम ड्यूटी 5% से घटकर ढाई प्रतिशत करने से ये उत्पाद आम आदमी की खरीद की रेंज में आ जाएंगे।

मेहता ने कहा कि सीनियर सिटीजंस को आईटीआर भरने की सीमा 2 साल से बढ़ाकर 4 साल करने से बुजुर्गों को आईटीआर भरने में सुविधा होगी। मेहता ने कहा कि कुल मिलकर इस बजट में समाज के प्रत्येक वर्ग के हितों का ख्याल रखा गया है जो अभिनंदनीय है। कैट व चैंबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी के प्रति आभार प्रकट करता है।