घर से निकले व्यक्ति का शव गुलाब सागर में मिला
जोधपुर, शहर के अंदरूनी क्षेत्र नया तालाब संजय बस्ती में रहने वाला एक व्यक्ति रात को अपने घर से निकल गया। परिजन ने तलाश की। मगर वह नहीं मिला। आज सुबह सूचना मिली कि गुलाब सागर में एक व्यक्ति का शव पड़ा है। तब उसकी पहचान की जा सकी। घटना में नागौरी गेट पुलिस ने मर्ग दर्ज किया है।
नागौरी गेट पुलिस ने बताया कि नया तालाब संजय बस्ती निवासी मोहम्मद साबिर पुत्र इस्हाक की मानसिक स्थिति ठीक नही थी। वह अपने घर से निकल गया। इस पर परिजन की तरफ से नागौरी गेट पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस और परिजन उसकी तलाश में थे कि सुबह सूचना मिली कि गुलाब सागर में एक व्यक्ति का शव पड़ा है। इस पर पुलिस वहां पहुंची। बाद में उसकी पहचान मोहम्मद साबिर के रूप में की गई। उसके पुत्र वसीम की तरफ से मर्ग की रिपोर्ट पुलिस में दी गई।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews