जोधपुर,घर से निकले व्यक्ति का शव गुलाब सागर में मिला। शहर के बोरानाडा पाल स्थित आशापूर्णा बसेरा से गुरुवार को अपने घर से निकले व्यक्ति का शव आज गुलाब सागर में मिला। 

शव को गोताखोर की मदद से बाहर निकलवाया गया और एमजीएच की मोर्चरी में भिजवाया गया। शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजन के सुपुर्द कर दिया गया।


यह भी पढ़ें – सूने मकान में चोरों ने लगाई सैंध,नगदी आभूषण चोरी

बोरानाडा पुलिस थाने में आशापूर्णा बसेरा पाल निवासी करण शर्मा पुत्र राजेंद्र शर्मा की तरफ से अपने पिता राजेंद्र शर्मा की गुमशुदगी दर्ज करायी गई थी। 

वे 9 अक्टूबर को अपने घर से निकले थे, मगर वापिस घर नहीं पहुंचे। इस पर गुमशुदगी के बाद तलाश की गई।

 इधर आज सुबह सूचना मिली कि गुलाब सागर में एक व्यक्ति का शव पड़ा है। इस पर बाद में उसकी पहचान राजेंद्र शर्मा के रूप में की गई। शव का एमजीएच में पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजन को सुपुर्द कर दिया गया।