बाइक सवारों को सामने से आ रही बोलेरो ने लिया चपेट में,एक की मौत
जोधपुर,बाइक सवारों को सामने से आ रही बोलेरो ने लिया चपेट में,एक की मौत। निकटवर्ती मथानिया के नेवरा गांव में सरकारी स्कूल के सामने एक बोलेरो चालक ने बाइक सवार दो युवकों को सामने से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक की मौत हो गई,जबकि उसका साथी घायल हो गया। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
यह भी पढ़ें – खेत में काम करते करंट लगने से कृषक की मौत
मथानिया पुलिस ने बताया कि केरला नगर नेवरा गांव निवासी मोतीराम पुत्र राजूराम और उसका साथी गेनाराम बाइक लेकर गांव की तरफ से आ रहे थे। तब सरकारी स्कूल के सामने एक बोलेरो का चालक तेजी से आया और उन्हें चपेट में ले लिया। हादसे में दोनों बुरी तरह घायल हो गए।
अस्पताल ले जाने पर मोतीराम को की मौत हो गई,जबकि गेनाराम का उपचार चल रहा है। घटना में मृतक के भाई अनोपराम की तरफ से बेालेरो चालक के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है। चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शव को कार्रवाई कर परिजन के सुपुर्द किया।